
पाउडर मिल्क पैकेट पर छपे मुख्यमंत्री के फोटो पर चिपकाई टेप
झुंझुनूं. Tape pasted on Chief Minister's photo : आचार संहिता की पालना के लिए मंगलवार को जिले के स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मिल के तहत मिल रहे पाउडर मिल्क पैकेट पर छपी मुख्यमंत्री के फोटाे पर रंगीन व खाकी टेप चिपका दिए गए हैं। डीईओ प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने बताया कि सभी विद्यालयों में पाउडर मिल्क पैकेट पर छपे मुख्यमंत्री के चित्रों को टेप चिपकाकर कवर करने के आदेश दिए गए हैं। सभी संस्था प्रधानों को उपयोग में लेने के पश्चात खाली पैकेट को विद्यालय परिसर में नहीं फैंकने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इनका निस्तारण किया जाएगा।
पोस्टर व बैनर नहीं हटाए, 5 अधिकारियों को नोटिस
आदर्श आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी (सीईओ, जिला परिषद) जवाहर चौधरी ने उदयपुरवाटी, नवलगढ़ व मुकुन्दगढ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी तथा उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ विकास अधिकारी को आदर्श अचार संहिता की पालना के निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने नोटिस में बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दौरे के दौरान नगर पालिका एवं पंचायत समिति क्षेत्र में होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर तथा दीवारों पर पैटिंग इत्यादि लगे मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को अविलम्ब अपना जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
10 Oct 2023 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
