
मलसीसर। झटावा खुर्द गांव में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को मलसीसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयपुर में छिपा हुआ था। इधर, अध्यापक की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण शुक्रवार से स्कूल के सामने धरना देकर बैठे हैं। ग्रामीणों का धरना फिलहाल जारी है।
करीब 24 दिन पहले शहीद भंवरलाल मीणा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अध्यापक मनोज ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने अध्यापक मनोज को निलंबित कर दिया। लेकिन ग्रामीण अध्यापक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
मलसीसर थानाधिकारी सुखदेव सिंह चारण ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार बेनीवाल निवासी कोदेसर को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार करने व स्कूल स्टाफ को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण शुक्रवार से धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी आरोपी गिरफ्तार हुआ है। हमारी दूसरी मांग विद्यालय स्टाफ को हटाए जाने की है। इसलिए धरना जारी है।
Published on:
10 Feb 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
