
video : रिटायमेंट के दूसरे दिन मलबे में दबने से शिक्षक की मौत
झुंझुनूं. खेतड़ी के शिमला गांव में शिक्षक की सेवानिवृत्त की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गई। बीती रात को शिमला गांव में शिक्षक रामभरोसे की सेवानिवृत्त पर घर में पार्टी का आयोजन किया गया। रामभरोसे शर्मा लघुशंका के लिए जा रहे थे तभी उनके घर के पास पुराना मकान भरभरा कर उनपर गिर गया। मकान के मलबे के नीचे दबने के बाद परिजनों ने मशक्कत के बाद उन्हें निकाला और खेतड़ी के राजकीय अजित अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों कि सूचना पर मेहाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आपको बता के रामभरोसे शर्मा 31 जुलाई को शिक्षक पद से राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार के सदस्य और उनके साथी सेवानिवृत्ति पर उन्हें गाजे बाजे के साथ घर छोड़ने आया था उसके बाद घर मे पार्टी का आयोजन किया गया था। पुराने मकान के भरभरा कर गिरने से हुए हादसे ने पूरी खुशियों की मातम में बदल दिया।
Published on:
01 Aug 2023 06:44 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
