15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेनिस की नई स्टार सानिया खान

पापा तारिक खान ने सानिया से प्रभावित होकर मेरा नाम भी सानिया रख दिया। अब मैं दिन रात मेहनत कर रही हूं। सपना है सानिया मिर्जा की तरह मैं भी देश के लिए खेलूं। सानिया ने बुधवार को अंडर 19 के फाइनल में अजमेर की जेनिस मनोज ओझा को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

less than 1 minute read
Google source verification
टेनिस की नई स्टार सानिया खान

टेनिस की नई स्टार सानिया खान

Tennis Star Saniya Khan

मेरा जन्म वर्ष 2005 में हुआ तब टेनिस की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा भारत के लिए लगातार पदक जीत रही थी। पापा तारिक खान ने सानिया से प्रभावित होकर मेरा नाम भी सानिया रख दिया। अब मैं दिन रात मेहनत कर रही हूं। सपना है सानिया मिर्जा की तरह मैं भी देश के लिए खेलूं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आई झुंझुनूं आई सानिया राजस्थान के जयपुर जिले की तरफ से खेलती है। हर साल जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीत रही है। वह स्कूली प्रतियोगिताओं में अंडर 14 व अंडर 17 में दो बार नेशनल खेल चुकी। स्टेट में तो कई पदक जीत चुकी। आइटा की रैंङ्क्षकग में भी उसका नाम है। कोरोना से पहले हुए अंडर 17 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता था। सानिया मूल रूप से हनुमानगढ़ जिले के भादरा की रहने वाली है। ननिहाल राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भीमसर गांव में है। सानिया ने बुधवार को अंडर 19 के फाइनल में अजमेर की जेनिस मनोज ओझा को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सानिया ने बताया कि उसकी मां समीना भी उसे खेल के लिए प्रोत्साहित करती है। भाई सिफान खान का चयन जयपुर जिले की क्रिकेट टीम में हुआ है। वह स्टेट खेलने बारां जाएगा।