
टेनिस की नई स्टार सानिया खान
Tennis Star Saniya Khan
मेरा जन्म वर्ष 2005 में हुआ तब टेनिस की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा भारत के लिए लगातार पदक जीत रही थी। पापा तारिक खान ने सानिया से प्रभावित होकर मेरा नाम भी सानिया रख दिया। अब मैं दिन रात मेहनत कर रही हूं। सपना है सानिया मिर्जा की तरह मैं भी देश के लिए खेलूं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आई झुंझुनूं आई सानिया राजस्थान के जयपुर जिले की तरफ से खेलती है। हर साल जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीत रही है। वह स्कूली प्रतियोगिताओं में अंडर 14 व अंडर 17 में दो बार नेशनल खेल चुकी। स्टेट में तो कई पदक जीत चुकी। आइटा की रैंङ्क्षकग में भी उसका नाम है। कोरोना से पहले हुए अंडर 17 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता था। सानिया मूल रूप से हनुमानगढ़ जिले के भादरा की रहने वाली है। ननिहाल राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भीमसर गांव में है। सानिया ने बुधवार को अंडर 19 के फाइनल में अजमेर की जेनिस मनोज ओझा को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सानिया ने बताया कि उसकी मां समीना भी उसे खेल के लिए प्रोत्साहित करती है। भाई सिफान खान का चयन जयपुर जिले की क्रिकेट टीम में हुआ है। वह स्टेट खेलने बारां जाएगा।
Published on:
24 Nov 2022 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
