
Largest broomजानें, क्यों बनाई सबसे बड़ी झाडू, यहां पढ़ें लम्बाई व वजन
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र के क्यामसर गांव की दो सगी बहनों ने अनूठी झाडू बनाई है। दोनों बहनों का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी झाडू है। दोनाें बहनों अंकिता व निकिता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर यह झाडू बनाई है। अंकिता अभी कोटा में दंत चिकित्सक की पढाई कर रही है, निकिता बारहवीं में पढाई कर रही है। अंकिता झुंझुनूं जिले की स्वच्छता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी है। निकिता फ्रंट रोल की खिलाड़ी है। एक घंटे में 1211 फ्रंट रोल लगाकर विश्व रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी। दोनों बहनों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड व राज्यपाल कलराज मिश्र सम्मानित कर चुके। दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने खुद के खर्चे पर यह झाडू बनाइ है। इसका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
मंत्री गहलोत ने कसा तंज, बोले : इस साल साफ कर देंगे बची हुई गंदगी
क्यामसर गांव की दो बहनों निकिता व अंकिता की ओर से स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई गई 121 फीट लम्बी झाडू का लोकार्पण 27 फरवरी 2024 को भारत के राजस्थान राज्य के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उमावि झुंझुनूं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किया। दोनों बहनों का दावा है कि यह पूरे विश्व की सबसे बड़ी झाडू है। इस दौरान मुख्य अतिथि गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने तब से वे स्वच्छ भारत मिशन चला रहे हैं। गहलोत ने विपक्षी पार्टियों का नाम लिए बिना तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी के कारण गंदगी एकजगह तो हो गई है। कई जगह से गंदगी साफ हो चुकी है, अब जो गंदगी बची है, उसे भी इस साल साफ कर देंगे। सार्वजनिक सफाई के साथ हम लोगों की मानसिक व शारीरिक गंदगी को भी दूर करेंगे। स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड एम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व निकिता क्यामसरिया की यह झाडू आमजन को स्वच्छता का संदेश देगी।
झाडू पर किए हस्ताक्षर
अतिथियों ने झाडू पर हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया।सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले की दोनों बेटियों का यह सराहनीय कदम है । आने वाले पांच वर्ष में ये दोनों बेटियां नए कीर्तिमान रचेंगी। स्वच्छ भारत मिशन से लोगों की सोच बदली है। इस दौरान बनवारी लाल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, विशम्भर पूनियां, प्यारेलाल ढूकिया, वीरेन्द्र क्यामसरिया, कमलकांत शर्मा, पवन पूनियां सहित कई लोग मौजूद रहे।
फैक्ट फाइल
लम्बाई: 121 फीट
वजन: 500 किलो
बनने में समय: दस दिन
सामग्री: बांस, कपड़ा, सूतली, निवार, पानी का पूळा,सीप की झाडू, लोहे के तार व अन्य वस्तुएं
मकसद: स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना
Updated on:
28 Feb 2024 01:38 pm
Published on:
27 Feb 2024 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
