20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

Video डंडा लेकर क्यों दौड़ा पुलिस के पीछे, जानें पूरी कहानी

कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान है। मनोचिकित्सक के पास लगभग तीन साल से इलाल चल रहा है। विदेश में नौकरी के दौरान भी वह ऐसी हरकत कर चुका है। घरवालों को बुलाकर भी काउंसलिंग करवाई गई। मनोचिकित्सक के पास उपचार के लिए भेजा है।

Google source verification

The young man hit the policeman with a stick

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर में मंडावा मोड़ पुलिस चौकी के निकट डंडा लेकर दौड़ता हुआ एक युवक अचानक आया और ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी पर वार कर दिया। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिसकर्मी वीरेंद्र बुधवार को मंडावा मोड़ पर ड्यूटी कर रहा था। अचानक एक युवक आया उसके हाथ में डंडा था। यातायात पुलिसकर्मी वीरेंद्र के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। यातायात पुलिसकर्मी वीरेंद्र के कान व गर्दन के पास चोट आई है। हमले का यह वीडियो मंडावा मोड पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मानसिक रूप से परेशान
कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि वह मानसिक रूप से परेशान है। मनोचिकित्सक के पास लगभग तीन साल से इलाल चल रहा है। विदेश में नौकरी के दौरान भी वह ऐसी हरकत कर चुका है। घरवालों को बुलाकर भी काउंसलिंग करवाई गई। मनोचिकित्सक के पास उपचार के लिए भेजा है।