
टोल कर्मचारियों को लाठियों से पीटा, नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस ने दबोचा
झुंझुनूं. पूरा की ढाणी के आगे ढिगाल व दादिया टोल बूथ पर टोल मांगने पर कुछ युवकों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा। बाद में नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश की लेकिन झुंझुनूं पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। चारों आरोपियों के पास कार में हथकढ़ शराब भी मिली है। एएसपी तेजपालसिंह ने बताया कि पानीपत (हरियाणा) के कार में सवार चार युवक मंजीत जाट निवासी कुराड़ थाना सुनोली खुर्द, अंकुश जाट निवासी बबेल, रौनक जाट निवासी जोरासी हाल विकास नगर पानीपत व अनिल कुमार जाट निवासी उग्राखेड़ी हाल विकास नगर पानीपत ने पूरा की ढाणी से आगे ढिगाल टोल बूथ के कर्मचारियों से मारपीट की और फिर सीकर की तरफ निकल गए। जहां पर चारों आरोपियों ने दादिया टोल बूथ पर कर्मचारियों से भी मारपीट की। यहां से चारों कार में सवार होकर दोपहर को वापस आए और ढिगाल टोल बूथ की नाकाबंदी को तोड़ते हुए झुंझुनूं की तरफ भागे। सदर थाने के सामने पुलिस नाकाबंदी के दौरान उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर आरोपियों ने कार को रोकने की बजाए गलत साइड से डिवाइडर को तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी न्यू हाउसिंग बोर्ड की तरफ कार को भगा ले गए। वहां मकानों की छत व दीवारों को फांदते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने चारों आरोपियों दबोच लिया। इस संबंध में ढिगाल टोल बूथ के मैनेजर मनीष ने टोल नहीं देने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।सीओ शंकरलाल छाबा के निर्देशन में गठित टीम सदर थानाधिकारी महेंद्र मीणा, सहायक उप निरीक्षक शीशराम, एचसी वि₹म, राजकुमार, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, अभिषेक, दिलीप, वि₹म, अनिल कुमार, कदुलपी, अजीत, सुनील कुमार व मोहनसिंह क्यूआरटी ने आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फर्जी कार्ड दिखाया, अपने आप को बताया सेना में
जब टोल बूथ कर्मचारियों ने टोल मांगा तो आरोपियों ने सेना का बना हुआ फर्जी कार्ड दिखाया। जब टोल कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने टोल देने के लिए कहा। इस पर चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी और फिर टोल बैरियर को तोडकऱ भाग गए।
कार में मिली शराब
आरोपियों की कार की तलाशी ली तो उसमें हथकढ़ शराब मिली। चारों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार व शराब को जब्त कर लिया गया है।
Published on:
13 Jan 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
