21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुरवाटी मनसा माता कन्जर्वेशन क्षेत्र में बनेगी लव-कुश वाटिका

jhunjhununews#उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन क्षेत्र 10231 हैक्टेयर में 2035 हैक्टेयर क्षेत्रफल होगा जिसमें यह वाटिका होगी। इसके बन जाने के बाद शेखावाटी ही नहीं वरन देश-दुनिया के लोग यहां पर वन्य जीवों को करीब से देखकर लुत्फ उठा सकेंगे और जान सकेंगे, वाटिका में तीन जोन बनाए जाएंगे। जिसमें एक कदम कुंड जोन रहेगा। दूसरा जोन छापोली, मंडावरा, खोह तथा तीसरा जोन खोह से मनसा माता मंदिर व आसपास का क्षेत्र को शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उदयपुरवाटी मनसा माता कन्जर्वेशन क्षेत्र में बनेगी लव-कुश वाटिका

उदयपुरवाटी मनसा माता कन्जर्वेशन क्षेत्र में बनेगी लव-कुश वाटिका

झुंझुनूं. शेखावाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन क्षेत्र में लव-कुश वाटिका बनेगी। वन विभाग की ओर से इसके निर्माण पर दो करोड़ रुपए की लागत आएगी और बजट मिलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा और बजट के जल्द ही मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन क्षेत्र 10231 हैक्टेयर में 2035 हैक्टेयर क्षेत्रफल होगा जिसमें यह वाटिका होगी। इसके बन जाने के बाद शेखावाटी ही नहीं वरन देश-दुनिया के लोग यहां पर वन्य जीवों को करीब से देखकर लुत्फ उठा सकेंगे और जान सकेंगे। अधिकारियों की मानें तो वाटिका में तीन जोन बनाए जाएंगे। जिसमें एक कदम कुंड जोन रहेगा। दूसरा जोन छापोली, मंडावरा, खोह तथा तीसरा जोन खोह से मनसा माता मंदिर व आसपास का क्षेत्र को शामिल किया गया है। ये तीनों जोन विकसित होंगे। अधिकारियों की मानें तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दो पुत्रों लव और कुश का जन्म वन में हुआ था। ऐसे में उनके वन्य जीवों व पर्यावरण के प्रति प्रेम को दर्शाने के लिए लव-कुश वाटिका नाम दिया गया है।


जानिए ; वाटिका में क्या-क्या होगा
-इको ट्रेन
-निरीक्षण पार्क
-निरीक्षण पथ
-जागरूकता सेंटर
-व्यू पोइंट
-जल संरक्षण के कार्य
-पर्यटक वन्य जीव व पेड़-पौधों की जानकारी ले सकेंगे

फैक्ट फाइल

मनसा माता कंजर्वेशन क्षेत्रफल-10231 हैक्टेयर
लव-कुश वाटिका बनेगी-2035 हैक्टेयर
निर्माण पर लागत आएगी- 02 करोड़ रुपए
वाटिका के निर्माण का मकसद-पर्यटन को बढ़ावा देना

क्या कहते हैं अधिकारी...
उदयपुरवाटी के मनसा माता कन्जर्वेशन क्षेत्र में 2035 हैक्टेयर में लव-कुश वाटिका विकसित की जाएगी। इसके निर्माण पर दो करोड़ रुपए की लागत आएगी।
आरके हुड्डा, उपवन संरक्षक (झुंझुनूं)


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग