23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के लिए झुंझुनूं से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी ट्रेन

ट्रेन से जयपुर सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिए खुशखबर है। इस ट्रेक पर जल्द ही ट्रेन दौडऩे वाली है। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। समय सारिणी भी बना ली है। हालांकि अभी ट्रेन जयपुर जंक्शन पर नहीं पहुुंचेगी। जयपुर से पहले ढहर का बालाजी तक ट्रेन जाएगी।

2 min read
Google source verification
train time table jhunjhunu

जयपुर के लिए झुंझुनूं से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी ट्रेन

jhunjhunu news
झुंझुनूं. ट्रेन से जयपुर सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिए खुशखबर है। इस ट्रेक पर जल्द ही ट्रेन दौडऩे वाली है। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। समय सारिणी भी बना ली है। हालांकि अभी ट्रेन जयपुर जंक्शन पर नहीं पहुुंचेगी। जयपुर से पहले ढहर का बालाजी तक ट्रेन जाएगी। अभी झुंझुनूं से रींगस तक चलने वाली टे्रन का संचालन बढ़ाकर जयपुर के ढहर का बालाजी रेलवे स्टेशन तक कर दिया है। लेकिन तिथि तय नहीं की। अधिकारियो के अनुसार बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। इसकी तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

स्टेशन पहुंचने का समय ट्रेन संख्या
झुंझुनूं 4.15
सीकर 5.30
रींगस 7.15
गोविंदगढ़, 7.36
चौमूं 7.50
ढहर का बालाजी 8.20


जयपुर से शाम 7.25 पर रवाना होगी
इसी प्रकार टे्रन संख्या 14022 शाम 7.25 ढहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। रात को 11.27 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी।


एक से बदलेगा ट्रेनो का समय
झुंझुनूं. एक जुलाई से टे्रनों का समय बदल जाएगा। ट्रेन संख्या 14812 का समय एक जुलाई से बदलेगा। नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 6.50 बजे रवाना होगी। टे्रन महेंद्रगढ़ में पहले 9.10 बजे पहुंचती थी और 9.12 बजे रवाना होती थी, अब महेंद्रगढ़ में 9.46 पर पहुंचकर 9.48 बजे रवाना होगी। वहीं सूरजगढ़ में 11.08 बजे पहुंचेगी तथा 11.10 पर रवाना होगी। चिड़ावा में 11.21 बजे पहुंचेगी तथा 11.23 बजे प्रस्थान करेगी, झुंझुनूं में 11.50 पर पहुंचकर 11.52 पर रवाना होगी। डूंडलोद मुकुंदगढ़ में 12.20 पर पहुंचकर 12.22 बजे, नवलगढ़ 12.36 पर पहुंचकर 12.30 बजे रवाना होगी। सीकर में 13.20 बजे पहुंचेगी।


अभी नहीं है ट्रेन
अभी जयपुर व दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्री या तो मजबूरी में बसों या निजी वाहनों से सड़क मार्ग से महंगा व जोखिमभरा सफर करने को मजबूर हैं। ट्रेन चलने के बाद यात्रा सस्ती व आरामदायक हो जाएगी।


रींगस ट्रेन का समय भी बदलेगा: बिसाऊ. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एक जुलाई को किए जाने वाले ट्रेनों के समय में फेर बदल में बिसाऊ से रींगस जाने वाली डेमू ट्रेन का समय बदलने वाला है। चूरू से चल कर रींगस तक जाने वाली एकमात्र ट्रेन का समय अभी दोपहर एक बजकर 58 मिनट का है। एक जुलाई से यह ट्रेन अब 20 मिनट पहले रवाना होगी, चूरू से दोपहर एक बजकर 25 मिनट तथा बिसाऊ से 1.38 बजे रींगस के लिए रवाना होगी। इसके अलावा बिसाऊ से सीकर जाने वाली दो अन्य ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय सुबह 8 .13 तथा शाम 6.29 बजे सीकर के लिए रवाना होगी।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग