25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटों से भरा ट्रक बैंक न पहुंचकर पहुंचा थाने, पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता

जयपुर से नोट भरकर चला ट्रक देरी होने के कारण रातभर थाने में खड़ा रहा।

2 min read
Google source verification
truck loaded with notes reached police station for security

चिड़ावा.

जयपुर से नोट भरकर चला ट्रक देरी होने के कारण रातभर थाने में खड़ा रहा। जिसकी सुरक्षा के लिए ट्रक के साथ आई सिक्योरिटी के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया। ट्रक को सुबह रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार नोटों से भरा ट्रक रात करीब साढ़े दस बजे थाने पहुंचा। ट्रक के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड व अन्य ने पुलिस को बताया कि नोट चिड़ावा की एसबीआई चेस्ट ब्रांच के अलावा नोहर, भादरा, हनुमानगढ़ सहित अन्य जगह पहुंचने थे। मगर देरी होने के कारण बंैक बंद हो गए। ऐसे में ट्रक को थाने लाना पड़ा। सीआई रामप्रताप चारण ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में नोट होने के कारण थाने से भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए।

कार की टक्कर से मौत

चिड़ावा. संगम मार्केट के सामने मंगलवार देर रात को कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कल्याणों का बास निवासी मनीष ने रिपोर्ट दी कि उनका चचेरा भाई सुमित व उसका साथी आदित्य पंप से पेट्रोल डलवाकर वापस लौट रहे थे। संगम मार्केट के सामने पहुंचने पर पीछे से कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सुमित व आदित्य घायल हो गए। बाइक सवार दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आदित्य को भी गंभीर चोटें आई। उधर, पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एचसी राजकुमार कर रहे हैं।

पशु कू्ररता में दो गिरफ्तार
बुहाना. स्थानीय पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक पिकअप को जब्त किया है। एएसआईसूरत सिंह धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित खेतड़ी थाना के डाडा फतेहपुरा गांव निवासी बगडावत सिंह एवं बड़बर गांव निवासी रघुवीर सिंह है। दोनों आरोपित पिकअप में 19 पाड़े भरकर दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने तहसील कार्यालय के आगे रात्रि गश्त के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।