11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां बन रहा है रेलवे का अल्ट्रा मॉडर्न स्टेशन, तस्वीरें देख कर चौंधिया जाएंगी आंखें

New Railway Station: झुंझुनूं का रेलवे स्टेशन जल्द ही नए और भव्य रूप में नजर आएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने की कवायद जल्द ही शुरू होगी।इसी साल दिसम्बर तक रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दे दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu railway station

Amrit Bharat Stations: झुंझुनूं का रेलवे स्टेशन जल्द ही नए और भव्य रूप में नजर आएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने की कवायद जल्द ही शुरू होगी।इसी साल दिसम्बर तक रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दे दिया जाएगा। शुरुआत में करीब 15 करोड़ की लागत से स्टेशन की कायापलट की जाएगी।

यह कार्य होंगे
-रूफटॉप प्लाजा बनेगा।
-लंबे प्लेटफॉर्म बनेंगे।
-गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा।
-नेट की 5जी कनेक्टिविटी रहेगी।

-स्टेशन के रोड को चौड़ा किया जाएगा।
-नए तरीके के फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
-पार्किंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
-प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।
-आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे।
-दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी।
-बड़े शहरों की तर्ज पर टिकट विंडो बनेगी।
-यात्रियों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था रहेगी।

मूल स्वरूप यथावत रहेगा
स्टेशन का मूल स्वरूप यथावत रहेगा। इसमें किसी प्रकार की छेडछाड़ नहीं की जाएगी। अभी जो स्टेशन का मुख्य भवन है उसके दाईं तरफ नया भवन बनाया जाएगा। रंग में भी बदलाव नहीं होगा। अभी प्रवेश व बाहर निकलने का एक ही मार्ग है। नए निर्माण के बाद प्रवेश व निकासी दोनों के अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे।इससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी।

मास्टर प्लान तैयार
रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर पंद्रह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है। चरणबद्ध रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। पूरे स्टेशन पर रंग रोगन कर जिले से संबंधित पेंटिंग की जाएगी। यह कार्य इसी माह से शुरू होने की संभावना है। कार्य पूरा करने का समय दिसम्बर 2023 है। इससे संभावना जताई जा रही है दिसम्बर तक या फिर वर्ष 2024 के शुरुआत में यह खूबसूरत स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।