
Child Missing From Udaipurwati Jhunjhunu
उदयपुरवाटी. कस्बे में अपने घर के बाहर खेल रहा एक मासूम अचानक गायब हो गया। गायब होने के बाद देर शाम तक मासूम नहीं मिला। आसपास के लोगों ने किसी बावरिया को मासूम को ले जाते हुए देखने की बात सामने आई है। देर शाम तक पुलिस भी मासूम खोजबीन में लगी हुई थी। साथ ही पुलिस थाने में कई बावरियों को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के सात बत्ती के पास स्थित किशोर बलाई का ढाई साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था। यकायक वह खेलते खेलते गायब हो गया। परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो बताया गया कि कोई बावरिया मासूम को उठाकर ले गया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस देर शाम तक मासूम की खोजबीन में लगी थी।
शॉल में लपेटकर ले गया
देर रात तक पुलिस प्रकरण को लेकर मासूम और अपहरणकर्ता की तलाश में लगी थी। पूछताछ में सामने आया कि एक अधेड़े व्यक्ति चादर में लिपटे मासूम को ले जा रहा था। बच्चा रो रहा था। जिसे वह कह रहा था कि बेटा मैं ही तेरे पापा हूं।
बावरियों के ढेरों में तलाश
देर रात थाने में पहुंचे डीएसपी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि लोगों से पूछताछ के बाद बावरियों के डेरो में तलाश जारी है। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एएसपी नरेश मीना, गुढाागौडज़ी थानाधिकारी कमल चौधरी आदि इलाके में तलाश में लगे थे।
सीसीटीवी के फुटेज खंगाले
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि चेहरे के मूंछ, भूरी शॉल, व काली पेंट पहन रखी है। एसपी की अपील एसपी मनीष अग्रवाल ने आमजन से देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की।
मंडेला में भी ऐसे गायब हुए थे बच्चे
झुंझुनूं जिले में बच्चों का रहस्यमयी ढंग से लापता हो जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मण्डे्रला कस्बे से करीब आठ साल पहले महेन्द्र भार्गव का बेटा रोहित भार्गव (6) और सुधीर निवार्ण का बेटा गौरव निर्वाण (5) भी इसी तरह से गायब हुए थे। हाल ही हरियाणा के सिरसा के रेलवे स्टेशन पर भिखारी के साथ खाते मिले एक बच्चे को रोहित बताया जा रहा है।
इनका कहना है
घर के बाहर खेल रहा मासूम अचानक गायब हो गया। पूछताछ में परिवार के लोग किसी बावरिया जैसे व्यक्ति का नाम ले रहे है। मासूम की खोजबीन की जा रही है, साथ ही कई बावरियों को भी बुलाकर थाने में पूछताछ की जा रही है । इस सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
-राजेंद्र सिंह थाना अधिकारी उदयपुर वाटी
Updated on:
23 Dec 2017 04:46 pm
Published on:
23 Dec 2017 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
