22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : तहसीलदार स्वाति झा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

एमजेएम कोर्ट भवन निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त करने के मामले में सूरजगढ़ अभिभाषक संघ ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने तहसीलदार व पालिका की अधिशासी अधिकारी स्वाति झा पर भूमि आवंटन का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
वीडियो : तहसीलदार स्वाति झा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

वीडियो : तहसीलदार स्वाति झा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

सूरजगढ़.
एमजेएम कोर्ट भवन निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त करने के मामले में सूरजगढ़ अभिभाषक संघ ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने तहसीलदार व पालिका की अधिशासी अधिकारी स्वाति झा पर भूमि आवंटन का आरोप लगाया है जबकि झा का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है।

एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर ने आरोप लगाया कि भूमि का आवंटन तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी स्वाति झा ने विधि विरुद्ध निरस्त किया है। इसी तरह एडवोकेट मदन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमीन आवंटन निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ अभिभाषक संघ रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गया है। जब तक स्वाति झा का स्थानांतरण व निलंबन करने की कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक धरना जारी रहेगा। उधर एडवोकेट संदीप मान ने कहा कि 6 फरवरी तक स्वाति झा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
धरने में उपाध्यक्ष एडवोकेट संजू तंवर, एडवोकेट सचिव भारत भूषण शर्मा, सह सचिव एडवोकेट राजेश योगी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट दीपक सैनी, एडवोकेट सोमवीर खीचड़, एडवोकेट अजय नायक, एडवोकेट हवासिंह चौहान, एडवोकेट सुरेश दानोदिया, एडवोकेट कृष्ण पाल सिंह, एडवोकेट राजेश चिरानियां, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट मनोज डिग्रवाल सहित अन्य वकील शामिल हुए।

इनका कहना है
मेरे विरूद्ध वकील क्यों धरने पर बैठे हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैंने कोर्ट भवन भूमि आवंटन को निरस्त नहीं किया है। भूमि आवंटन करने में अधिशासी अधिकारी सक्षम नहीं है। यह अधिकार निदेशक स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के पास है। मैंने सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को कोई भूमि निरस्त का पत्र नहीं भेजा।
-स्वाति झा, तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी सूरजगढ़।
बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर एमजेएम कोर्ट भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई थी। इसकी सूचना न्यायिक अधिकारी सहित कलक्टर को भी भेज दी गई थी। निरस्त को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अवगत होने पर बोर्ड बैठक में बात रखी जाएगी।

-पुष्पा सेवाराम गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन सूरजगढ़