
वीडियो:बाल बाल बचे नवलगढ़ विधायक राजकुमार
उदयपुरवाटी. नवलगढ विधायक राजकुमार शर्मा की कार शुक्रवार को बागोरा बस स्टैण्ड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार में विधायक शर्मा और उनके पिता बाल बाल बचे। विधायक शर्मा साढे ग्यारह बजे के करीब अपने पिता रामनिवास शास्त्री के साथ जयपुर से आ रहे थे। बागोरा बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक घोड़ी आ गई। इस दौरान चालक ने झूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को कंट्रोल करने से बड़ा हादसा होने से टल गया। टक्कर में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और घोड़ी भी घायल हो गई। गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी में सवार किसी के भी चोट नहीं आई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर एनयूएसआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, पार्षद शिवदयाल स्वामी, पार्षद माहिर खान सहित अन्य लोग मौके पहुंचे। इस दौरान विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को बागोरा बस स्टैण्ड पर शीघ्र ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। हादसे में घायल घोड़ी का उचित उपचार देने की बात कही। इसके बाद विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को उनके पिता के साथ दूसरी गाड़ी में सकुशल घर पहुंचाया गया। गाड़ी को क्रेन की मदद से जयपुर ले जाया जाएगा।
Published on:
19 Mar 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
