झुंझुनूं जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके बाद उदयपुरवाटी क्षेत्र की फिजां बदल गई है। इस बदली हुई फिजां और सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटक उदयपुरवाटी इलाके में पहुंचने लगे हैं। बारिश से उदयपुरवाटी क्षेत्र में स्थित अरावली की वादियां और हसीन हो गई है। पहाड़ों से झरने बहने लगे हैं। उदयपुरवाटी इलाके में बीते 2 दिनों में 124 एमएम बरसात हुई है। इलाके के एनीकट पानी से लबालब हो गए हैं। कोट बांध में जल स्तर 23 फीट हो गया है। ढाई फीट बाद कोट बांध से चादर चलने शुरू हो जाएगी। अरावली के पहाड़ों में स्थित नागकुंड में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद अब झरने चलने लगे हैं। झरने को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए। वहीं इस झरने में नहाने के लिए भी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। अब यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी ग्रुप्स का आना शुरू हो जाएगा। नाग कुंड में पर्यटक झरने का लुफ्त ले रहे हैं। उदयपुरवाटी इलाके में बरसात के बाद मंडावरा एनीकट, देरवाला एनीकट, धनावता एनीकट सहित छोटे-बड़े एनीकट पानी से लबालब हो गए हैं।