
राजस्थान में अजब मर्डर की गजब कहानी !
Vipnesh Murder झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद गांव में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसी को शक नहीं हो, इसलिए पुलिस को सड़क हादसे में महिला की मौत की सूचना दी गई लेकिन बाद में पोस्टमार्टम में महिला को गोली मारने का खुलासा हुआ। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर पर गोली लगने का निशान मिला है। मारी गई गोली भी उसके जबड़े में फंसी हुई मिली है।
पुलिस को मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार सुरेंद्र अपनी पत्नी विपनेश के साथ जा रहा था। पिलोद से करीब 18 किलोमीटर दूर जीणी रोड नाथजी के कुएं के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें विपनेश की मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र घायल हो गया।
दहेज हत्या का ससुराल पक्ष पर किया मुकदमा दर्ज
मृतका विपनेश के पिता सुजान सिंह ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति सुरेंद्र सिंह, ससुर कर्ण सिंह, देवर विजेंद्र सिंह, ननद उर्मिला और उसकी सास पर मुकदमा करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा सुपुर्द किया गया हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
-शिवरतन गोदारा, चिड़ावा डीएसपी
मृतका विपनेश का मेडिकल बोर्ड में शामिल तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। मृतका विपनेश के सिर में गोली फंसी हुई मिली है।
-डॉ. हिरेंद्र धनखड़
सीएचसी इंचार्ज सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
Published on:
30 Aug 2023 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
