
Video राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर झुंझुनूं में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
झुंझुनूं. सबसे आगे बैंड से देशभक्ति की धुन बजाते विद्यार्थी...। कदम से कदम मिलाकर मतदान के लिए जागरूक करते युवा और उनको एकटक निहारते शहरवासी...। राजस्थान पत्रिका के झंझुनूं संस्करण के पहले स्थापना दिवस पर गुरुवार को शहर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में उत्साह का ऐसा ही माहौल रहा। इस दौरान शहर के मार्ग युवाओं से अटे नजर आए।
रैली की शुरुआत शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने के साथ हुई। न्यू राजस्थान शिक्षण समूह के सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया व एसएस मोदी स्कूल के समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यहां से कलक्ट्रेट सर्किल, मंडावा मोड, सुभाष मार्ग व केन्द्रीय सहकारी बैंक होते हुए एक नंबर रोड पर पहुंची। वहां से बस डिपो के निकट से दो नंबर रोड पर पहुंची। इसके बाद एसएस मोदी स्कूल में रैली का समापन हुआ। यहां युवाओं को मतदान का महत्व बताया गया। मुख्य अतिथि एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई व अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व अन्य को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने तन समर्पित, मन समर्पित... गीत से अतिथियों का स्वागत किया। राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी युगलेश शर्मा ने पत्रिका की विकास यात्रा व सामाजिक सरोकारों की जानकारी देते हुए आभार जताया। इस दौरान मार्केटिंग हैड कृष्ण कुमार कौशिक, स्कूल के प्रिंसिपल विजय मैसी, उम्मेद सिंह, मनीष भाटी, मीना आर्य व अन्य मौजूद रहे। रैली में यातायात पुलिस व रविन्द्र पब्लिक स्कूल का भी सहयोग रहा।
-------------------
क्षेत्रवाद की जगह राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखें
लोकतंत्र की आत्मा मतदान है। इसलिए मतदान जरूर करें। यह कार्य छोटा नहीं है। इस दिन आप अपना खुद का भविष्य चुनते हो, राज्य का भविष्य चुनते हो और देश का भविष्य चुनते हो। इसलिए मतदान खूब करें। सोच समझकर करें। क्षेत्रवाद व जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखें। अगर आप सब्जी खरीदने जाते हैं तो देखते हैं भिंडी कैसी है। कच्ची है या पकी हुई है। खराब तो नहीं है। मोबाइल खरीदने जाते हो तो देखते हो इसका कैमरा कैसा है। इसकी रैम व मैमोरी कैसी है। इसी प्रकार जब मतदान करने जाएं तो यह जरूर देखें कि प्रत्याशी कैसा है। उसकी साख कैसी है। उसकी शिक्षा क्या है, वह अपराधी तो नहीं है। इसलिए सोच-समझकर मतदान करें। पड़ौसियों को भी मतदान के लिए जागरूक करें ।
-देवेन्द्र कुमार बिश्रोई, एसपी, झुंझुनूं
पड़ौसियों को भी जागरूक करें
राजस्थान पत्रिका ने अपने स्थापना दिवस पर मतदाता जागरूकता को लेकर यह कार्यक्रम किया है। यह बहुत ही शानदार कार्यक्रम है। मतदान से ही हम हमारी सरकार के साथ हमारा भविष्य चुनते हैं। मतदान जरूर करें। चाहे कतार लगानी पड़ी, कोई भी जरूरी कार्य हो। लेकिन मतदान दिवस के दिन अपना वोट जरूर डालें। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों व पड़ौसियों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उनको भी मतदान का महत्व बताएं।
-मुरारी लाल शर्मा, एडीएम, झुंझुनूं
Published on:
06 Oct 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
