28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में बरसात से मौसम खुशनुमा: पहाड़ों में चले झरने

video story : तेज बरसात होने से निचले इलाकों में पानी भर गया। सुलताना कस्बे में दो घंटे चली बरसात से सड़कें दरिया बन गई। बस स्टैण्ड पर करीब चार फीट बरसाती पानी भर गया। पचलंगी में देर शाम को रिमझिम चलती रही। बारिश से पहाड़ों में हरियाली के साथ झरने बहने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
झुंझुनूं में बरसात से मौसम खुशनुमा: पहाड़ों में चले झरने

झुंझुनूं में बरसात से मौसम खुशनुमा: पहाड़ों में चले झरने

झुंझुनूं . video story : जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को दिनभर बादलवाही के बाद दोपहर बाद हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। जिले में चिड़ावा , सुलताना, सूरजगढ़ व पचलंगी में बरसात से शहर व गांवों के रास्तों में पानी ही पानी हो गया। जिले में 12 घंटे के दौरान सूरजगढ़ में 50 एमएम, चिड़ावा में 25, बुहाना में 21, पिलानी में 20, झुंझुनूं शहर में 18 , मंडावा में 10, खेतड़ी में 7, नवलगढ़ में 6, मलसीसर में 4, उदयपुरवाटी में 2 एमएम बरसात दर्ज की गई। चिड़ावा में सुबह से ही घनी काली घटाएं छाने लगी। दोपहर बाद बादल बरसे। शाम तक रुक-रुककर बरसात होती रही। उपखंड कार्यालय के अनुसार शाम पांच बजे तक तक बरसात का दौर चला। तेज बरसात होने से निचले इलाकों में पानी भर गया। ओजटू, अरड़ावता, क्यामसर, सोलाना, अडूका, डांगर, श्योपुरा समेत आस-पड़ौस के गांवों में अच्छी बरसात हुई। सुलताना कस्बे में दो घंटे चली बरसात से सड़कें दरिया बन गई। बस स्टैण्ड पर करीब चार फीट बरसाती पानी भर गया। पचलंगी में देर शाम को रिमझिम चलती रही। बारिश से पहाड़ों में हरियाली के साथ झरने बहने लगे।