झुंझुनू

Jhunjhunu: सगे भाई का घर बसाने आई बहनों का उजड़ा सुहाग, नई दुल्हन समेत 2 दामादों की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

Bride Died In Road Accident: तीनों बहन अपने भाई का घर बसाने के लिए प्रयास कर रही थी। तीनों बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। दो के पति खत्म हो गए। एक का इलाज चल रहा है।

2 min read
Jun 14, 2025
शादी में दूल्हे भाई के साथ बहन (फोटो: पत्रिका)

Horrific Accident: पांच दिन पहले गुड़ा गांव में विक्रम मीणा के शादी समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा था। विक्रम मीणा के पिता गोकुल मीणा की 8 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तीन बहनों का इकलौता भाई विक्रम मीणा की जिम्मेदारी अब बहन संतोष देवी, मोटा देवी व काली देवी पर थी। बहनों ने भाई का घर बसाने के लिए भाई को बड़े चाव से दूल्हा बनाया व बारात को विदा किया। बुधवार को घर में भाभी आने के चाव में रंगोली सजाई जा रही थी। मंगल गीत गाए जा रहे थे। अचानक बुधवार को सड़क हादसे में बारात की बस कंटेनर से टकरा गई।

बहनों का भी उजड़ा घर

सड़क हादसे में दुल्हन भारती सहित विक्रम के जीजा सुभाष मीणा हांसपुर श्रीमाधोपुर, ताऊ श्रवण कुमार मीणा की मौत हो गई थी। विक्रम की बहन काली देवी के पति सुभाष मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बड़ी बहन संतोष देवी के पति शंकर लाल मीणा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरी बहन मोटा देवी का पति नरेश मीणा का इलाज चल रहा है।

तीनों बहन अपने भाई का घर बसाने के लिए प्रयास कर रही थी। तीनों बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। दो के पति खत्म हो गए। एक का इलाज चल रहा है। ऐसी स्थिति में तीनों बहनों की स्थिति खराब है। इधर मां चंद्रावल का रो-रो कर बुरा हाल है। विक्रम की मां चंद्रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटे की बहू, दो दामाद व ससुर खत्म हो गए। बेटा अस्पताल में भर्ती है। ऐसी स्थिति में ना तो बेटे का इलाज करवा सकती नहीं दामाद की मौत पर बेटियों को संभाल सकती।

Published on:
14 Jun 2025 09:28 am
Also Read
View All

अगली खबर