26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है लाल डायरी का राज, जिसकी राजेन्द्र गुढा कर रहे बात

गुढ़ा ने कहा कि गहलोत ने मेरे को डायरी के लिए बोल कर मेरे से डकैती कराई थी। मुख्यमंत्री ने उस दिन मुझसे कहा था कि... गुढ़ा आज मेरा सबकुछ तेरे हाथ में है। इसलिए 150 सीआएपीएफ जवानों के बीच में से निकल कर नौवीं मंजिल से वह लाल डायरी निकाल कर लाया। मैंने वो डायरी नहीं निकाली होती तो आज गहलोत साहब जेल में होते.

2 min read
Google source verification
क्या है लाल डायरी का राज, जिसकी राजेन्द्र गुढा कर रहे बात

क्या है लाल डायरी का राज, जिसकी राजेन्द्र गुढा कर रहे बात

Red Diary
गुढागौड़जी (झुंझुनूं). आखिर लाल डायरी कौन सी है। इस डायरी को लेकर विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा लगातार तीन दिन से क्यों जिक्र कर रहे हैं। यह डायरी कहां छिपी हुई थी? किसकी थी, आजकल यही सवाल राजस्थान की राजनीति में पूछा जा रहा है। अब तक इसका जिक्र क्यों नहीं हो रहा था।

मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी के बाद से उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढा लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने रविवार को गुढा बावनी व बामलास गांव में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं नहीं होता तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेल में होते। गुढ़ा ने कहा कि गहलोत ने मेरे को डायरी के लिए बोल कर मेरे से डकैती कराई थी। मुख्यमंत्री ने उस दिन मुझसे कहा था कि... गुढ़ा आज मेरा सबकुछ तेरे हाथ में है। इसलिए 150 सीआएपीएफ जवानों के बीच में से निकल कर नौवीं मंजिल से वह लाल डायरी निकाल कर लाया। मैंने वो डायरी नहीं निकाली होती तो आज गहलोत साहब जेल में होते... मुख्यमंत्री के पद पर नहीं होते। गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद ने कहा था कि आज राजेन्द्र गुढ़ा नहीं होता तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता। एक दिन पहले गुढ़ा ने कहा था कि धर्मेन्द राठौड़ के यहां ईडी की टीम पहुंची थी, तब लाल डायरी मैं ही नौवीं मंजिल से निकालर लाया था।


विधानसभा में आज करूंगा धमाल
गुढा ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जमकर धमाल करूंगा। उन्होंने कहा कि वहां जो बोलता है, वही मरता है। मेरा भी सच बोलना गुनाह हो गया।

एक झटके में ही उड़ा दिया
उन्होंने कहा कि जज भी कोई फैसला करते हैं तो पूरी प्रक्रिया अपनाते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो मेरे से कुछ भी नहीं पूछा। एक झटके में ही उड़ा दिया। मुझसे बोलते तो मैं इस्तीफा दे देता।

मेरे से कह कर गिर्राज मलिंगा को बुलाया और गिरफ्तार करा दिया

गुढा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छल से मुझसे बोल कर गिर्राज मलिंगा को बुलाया और गिरफ्तार करा दिया। इस कारण मेरे और मलिंगा के बीच नफरत की दीवार बन गई।

बीजेपी से मिलने की बात झूठी
गुढ़ा ने कहा कि मुझे बर्खास्त करने के बाद अब बोल रहे हैं कि गुढा बीजेपी से मिला हुआ है। वसुंधरा राजे और अशोक गहलेात मिलते हैं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती। आज सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद नरेन्द्र खीचड़ मेरे साथ बैठे हैं तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी। गुढ़ा ने कहा कि मैं कभी भी बीजेपी से चुनाव नही लड़ूंगा।