30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों को मोटीवेट करने वाली सरकारी शिक्षक ने क्यों दे दी जान, उठ रहे सवाल

अर्चना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के पद पर करीब बारह साल से कार्यरत थीं। आ​र्थिक हालत भी अच्छे थे।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

घटना के बाद खड़ी ट्रेन, मौजूद लोग तथा मृतका अर्चना।

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में गुढ़ा रेलवे फाटक के निकट मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक सरकारी महिला शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, सुबह 8:15 बजे गुढ़ा फाटक बंद था। फाटक बंद होने के कारण वहां एक बस रुकी हुई थी। श्रीगंगानगर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन जब गुढ़ा फाटक के पास पहुंची तो बस से उतरकर महिला शिक्षक अर्चना जांगिड़ ने आत्महत्या कर ली। उससे पहले वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक यूसुफ खान ने बताया 38 वर्ष की अर्चना जांगिड़आजाडी कला गांव के राजकीय सेठ रघुनाथ पोद्दार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के पद पर करीब बारह साल से कार्यरत थीं।

हर दिन स्कूटी से जाती थी, उस दिन बस से क्यों

अर्चना हर दिन स्कूटी से स्कूल जाती थी। मंगलवार को बस से जा रही थी। उसने फोन कर स्कूल में बताया था कि आज वह किसी कारण से लेट हो जाएगी। जब हादसा हुआ तब एक युवक उसे बचाने के लिए दौड़ा भी लेकिन वह उसे बचा नहीं सका। इस दौरान ट्रेन भी लेट हो गई।

खुद के खर्च पर देती थी गाइड

अर्चना गणित पढाई थी। स्थानीय लोगों और स्कूल के स्टाफ के अनुसार, अर्चना जांगिड़ जिम्मेदार और मिलनसार शिक्षिका थीं। उसका परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहता था। वह छात्राओं को मेरिट कम मिंस परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्राओं को खुद के खर्चे पर गाइड लाकर देती थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव तो नहीं था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पति संदीप सरकारी व्याख्याता

झुंझुनूं के जांगिड़ गेस्ट हाउस शाह मार्केट के निकट की रहने वाली अर्चना का पीहर जयपुर जिले में है। अर्चना ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीएससी और शेखावाटी दीनदयाल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट किया था। उसके बारह व चार साल के दो बेटे हैं। महिला का पति संदीप जांगिड़ उदयपुर के खेरवाड़ा में सरकारी स्कूल में व्याख्याता है। घर में आर्थिक हाल अच्छे थे।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग