
राजेन्द्र गुढ़ा के साथ पत्नी ने भी खरीदा नामांकन पत्र
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के पहले पहले दिन किसी की ओर से भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। लेकिन नामांकन के पहले दिन विधायक राजेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी निशा गुढा की ओर से नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
अभी तक नहीं मिला टिकट
कांग्रेस से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को फिलहाल किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला है। गुढ़ा पिछले दिनों शिवसेना में शामिल हुए थे लेकिन शिवसेना ने भी अभी तक उन्हें टिकट नहीं दिया है।
6 तक भरे जाएंगे नामांकन
रिटर्निंग अधिकारी कल्पित शिवरान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना के साथ नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चलेगी । सात नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके बाद नौ नवम्बर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन कर चुनाव लडऩे के योग्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। एसडीएम कल्पित शिवरान ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी सहित पांच लोगों को आने की अनुमति होगी। इसके साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के सौ मीटर दूरी में तीन से अधिक वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
अभी तक नहीं मिला टिकट
कांग्रेस से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को फिलहाल किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला है। गुढ़ा पिछले दिनों शिवसेना में शामिल हुए थे लेकिन शिवसेना ने भी अभी तक उन्हें टिकट नहीं दिया है।
Published on:
30 Oct 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
