17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घंडावा में नजर आया जंगली जानवर, ग्रामीणों में खौफ

अचानक कुत्ते से बड़े आकार का जानवर सामने आया। उन्होंने आस-पड़ौस के लोगों को बुलाया तो जानवर सरसों की फसल में घुस गया। ग्रामीणों ने सरसों की फसल में कुत्ते छोड़े, मगर वह भी डर के मारे वापस आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu

Wild animals seen in, villagers Awe

चिड़ावा. उपखंड क्षेत्र के नारी व जोधा का बास के बाद घंडावा गांव में बुधवार शाम को जंगली जानवर नजर आया। ग्रामीणों ने जानवर को पकडऩे के काफी प्रयास किए, मगर हाथ नहीं आया। ग्रामीण रणवीर सिंह कुल्हरी ने बताया कि शाम करीब चार बजे वह अपने खेत में फव्वारे बदल रहा था। अचानक कुत्ते से बड़े आकार का जानवर सामने आया। उन्होंने आस-पड़ौस के लोगों को बुलाया तो जानवर सरसों की फसल में घुस गया। ग्रामीणों ने सरसों की फसल में कुत्ते छोड़े, मगर वह भी डर के मारे वापस आ गए। किसान कुल्हरी ने बताया अज्ञात जानवर भूरे रंग का तथा कुत्ते से बड़ी साइज का था। वहीं, जोधा का बास, नारी, बारी का बास, डेडाराम की ढाणी में अज्ञात जानवर का भय बना हुआ है। यहां ग्रामीण रात को जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण कादर वेदपाल लमोरिया, धर्मेंद्र लमोरिया, मुकेश बिजारणिया, नत्थूराम गुरावा, टोनी, दीपक लमोरिया, अमित लमोरिया, कमल पांडे ने बताया कि अज्ञात जानवर भेडिय़े हैं। जिसकी संख्या आठ-दस के बीच हो सकती है। ग्रामीणों ने अज्ञात जानवरों को पकड़वाने की मांग की। गौरतलब है कि गत दिनों अज्ञात जंगली जानवर ने जोधा का बास व नारी गांव में दो पशुपालकों की 61 मवेशियों को मार गिराया था।

एनपीएस के विरोध में दिया धरना


चिड़ावा. राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर वापस पुरानी नियमित पेंशन लागू करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश मुख्य महामंत्री राजकुमार मूंड ने की। एसडीएम अर्पिता सोनी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर होशियारसिंह लुणायच, सुमेरसिंह कड़वासरा, प्रमेंद्र काजला, नरेंद्र झाझडिय़ा, निरंजनसिंह, रामप्रताप सैनी, सुमन, सरोज मीणा, विनोद राठौड़, लीला कुमारी, सत्यवीर बराला, रामकिशोर, सुरेंद्र शर्मा, सुमेरसिंह आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग