11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं की टीम ने बास नानग की पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman patwari arrested for taking bribe in jhunjhunu

झुंझुनूं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं की टीम ने बास नानग की पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला पटवारी ने यह रिश्वत बास नानग के किसान से केसीसी ऋण के लिए जमीन रहन को ऑनलाइन करने की एवज में मांगी।

एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी बास नानग निवासी बंशीलाल ने 19 सितम्बर को शिकायत दी कि वह बैंक ऑफ बड़ौंदा से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण ले रहा है। इसके कागजात व जमीन रहन को ऑनलाइन कराने लिए बास नानग पटवारी सुशीला पत्नी रोहिताश कुमार जाट निवासी देवीपुरा उससे पांच हजार रुपए की मांग कर रही है। पांच सौ रुपए तो उसे पहले दिए भी जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : दिवाली तक चार हजार बेरोजगारों की पूरी हो जाएगी मुराद

एसीबी ने सत्यापन के दौरान परिवादी को पांच सौ रुपए और देकर भेजे। यह रुपए पटवारी सुशीला ने उससे ले लिए। सत्यापन के बाद बुधवार को टीम ने किसान बंशीलाल को चार हजार रुपए जिला मुख्यालय स्थित भू-अभिलेख कार्यालय में पटवारी को देने के लिए भेजा। वहां पटवारी ने राशि लेकर अपने हैंडबैग में डाल ली। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी हमारा है, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो उदयपुर जैसा हाल होगा, भाजपा कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा पत्र

पटवारी के आवास व अन्य ठिकानों पर जांच
रिश्वत की आरोपी सुशीला के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाश व पूछताछ की जा रही है। मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

पहले पिता ने लिया था केसीसी ऋण
किसान बंशीलाल के पिता ने पहले बैंक से केसीसी ऋण लिया था। वह पूरा होने के बाद जमीन को रहन मुक्त कर दिया गया था। अब किसान बंशीलाल केसीसी ऋण लेना चाह रहा था।