20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : 40 हजार में महिला का सौदा, बंधक बना कर रखा

असम की रहने वाली 35 साल की एक महिला को झुंझुनूं के व्यक्ति को 40 हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। महिला के अनुसार उसे दो दिन पहले ही जिले के सूरजगढ़ में ले जाया गया। जहां एक मकान में बंधक बना रखा था।

2 min read
Google source verification
video : 40 हजार में महिला का सौदा, बंधक बना कर रखा

video : 40 हजार में महिला का सौदा, बंधक बना कर रखा

सूरजगढ़.
असम की रहने वाली 35 साल की एक महिला को झुंझुनूं के व्यक्ति को 40 हजार रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। महिला के अनुसार उसे दो दिन पहले ही जिले के सूरजगढ़ में ले जाया गया। जहां एक मकान में बंधक बना रखा था। बीती रात महिला से मारपीट की गई जैसे तैसे वह वहां से बच-बचाकर भागी है। महिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस में फिलहाल किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
सूरजगढ़ में एक जगह लावारिस हालत में मिली महिला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसे सूरजगढ़ में एक मकान में बंधक बनाया हुआ था। जहां से वह बच-बचाकर भागी है। उसने बताया कि वह असम के होबाईपुर की रहने वाली है और आलोकबाड़ी में एक कंपनी में दवा पैकिंग का काम करती है। पिछले महीने 8 अगस्त को वह रोजाना की तरह ट्रेन में बैठकर आलोकबाड़ी जा रही थी। ट्रेन में उसे एक व्यक्ति मिला। उसने कहा कि वह उसे छोड़ देगा। इसके बाद उसे क्या हुआ, पता नहीं। लेकिन जब उसने आंख खोली तो वह दिल्ली में थी। दिल्ली में उस व्यक्ति के साथ दो और व्यक्ति थे। उन्होंने कुछ दिन दिल्ली में रखने के बाद उसे झुंझुनूं के एक व्यक्ति को 40 हजार रुपए में बेच दिया। दो दिन पहले उसे सूरजगढ़ लाया गया। जहां एक मकान में बंधक बना रखा था। बीती रात महिला से मारपीट की गई।
बंगाली में कर रही है बात
महिला बंगाली भाषा में बोल रही है। किसी के समझ में नहीं आने पर बंगाली जानने वाले युवक तपन सेन को बुलाया गया। उसने महिला की कही गई बात को हिन्दी में अनुवाद करके मीडिया को सारी बात बताई है।
इनका कहना है

महिला को लेकर जानकारी मिली है। मौके पर जाकर महिला का इलाज करवाया गया। वह यहां की भाषा को समझती नहीं है। बांग्ला के अलावा उसे कुछ नहीं आता। इसलिए दुभाषिया के जरिए उसने कहा है कि वह अपना इलाज करने के बाद ही रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-भजनाराम, थाना अधिकारी सूरजगढ़


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग