script13 फरवरी को मनाते हैं World Radio Day, लोगों को अभी भी पसन्द है विविध भारती, मौजूद है रेडियो सुनने वाले | World Radio Day Is Celebrated On 13th February People Still Like Vividh Bharti | Patrika News
झुंझुनू

13 फरवरी को मनाते हैं World Radio Day, लोगों को अभी भी पसन्द है विविध भारती, मौजूद है रेडियो सुनने वाले

Jhunjhunu News: विश्व रेडियो दिवस हर साल 13 फ़रवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद रेडियो को बढ़ावा देना और लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

झुंझुनूFeb 13, 2025 / 01:08 pm

Akshita Deora

World Radio Day 2025: यह विविध भारती है… अब आप सुनिए ‘संगीत सरिता’, ‘भूले बिसरे गीत’, ‘जयमाला’ और ‘छाया गीत’। पिटारा व हवामहल में सुनिए मनोरंजक कार्यक्रम। अस्सी के दशक से वर्ष 2000 तक रेडियो खूब लोकप्रिय रहा। हर गांव में अनेक लोगों के पास रेडियो होते थे। समाचार हो, संगीत कार्यक्रम, सरकारी सूचना हो या मनपसंद गाने सुनना। सभी इस पिटारे में काफी लोकप्रिय रहे हैं। अब मोबाइल व लैपटॉप ने रेडियो सुनने वालों की संख्या भले ही कम कर दी, लेकिन इसके कद्रदान अभी भी खूब हैं। गांवों में अनेक लोग अभी भी रेडियो सुनना पसंद करते हैं। अनेक बुजुर्ग जिनको स्क्रीन वाले मोबाइल चलाने नहीं आते वे अभी भी बड़े चाव से रेडियो पर कार्यक्रम सुनते हैं।
यह भी पढ़ें

Khatushyam Lakkhi Mela 2025: सीकर TI ने संभाला अतिक्रमण हटाने का मोर्चा, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे प्रशंसा

औसत हर दिन एक-दो ग्राहक आते हैं

झुंझुनूं शहर में एक नम्बर रोड पर रेडियो सुधारने वाले मैकेनिक मूलरूप से मुकुंदगढ़ के रहने वाले राजकुमार वर्मा ने बताया कि वह दसवीं तक की पढाई के बाद रोजगार की तलाश में असम चले गए। वहां रेडियो सुधारने की ट्रेनिंग ली। इसके बाद अतिरिक्त ट्रेनिंग सीकर में ली। इसके बाद झुंझुनूं में दस साल तक एक दुकान पर रेडियो सुधारने का कार्य किया। इसके बाद खुद की दुकान खोल ली। पंद्रह साल पहले तक हर दिन औसत दस से बीस ग्राहक रेडियो सुधरवाने के लिए आते थे। अब औसत एक-दो जने आते हैं। अभी भी रेडियो सुनने वाले खूब हैं। जब से एफएम शुरू हुआ है, तब से फिर से ग्राहक बढ़ गए हैं। कार में अधिकतर लोग एमएम रेडियो सुनना पसंद कर रहे हैं। वर्मा ने बताय, यू ट्यूब पर कितने ही वीडियो आ जाएं, लेकिन रेडियो की सुरीली आवाज का कोई मुकाबला नहीं है। रेडियो ने कभी अश्लीलता नहीं फैलाई। गलत जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें

Paid Holiday: 14 फरवरी को रहेगा सवैतनिक अवकाश, अधिकारी ने जारी किए आदेश, जानें कारण

पहले थी बीस से ज्यादा दुकान

राजकुमार ने बताया, पहले अकेले झुंझुनूं शहर में रेडियो सुधारने वालों की दुकान बीस से ज्यादा थी। हर बड़े व छोटे कस्बे में रेडियो सुधारने वाले होते थे, अब झुंझुनूं में दो-तीन दुकान बची हैं।
विश्व रेडियो दिवस हर साल 13 फ़रवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद रेडियो को बढ़ावा देना और लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी दिन साल 1946 में संयुक्त राष्ट्र रेडियो की स्थापना हुई थी। साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इसकी घोषणा की थी। साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर अपनाया था।

Hindi News / Jhunjhunu / 13 फरवरी को मनाते हैं World Radio Day, लोगों को अभी भी पसन्द है विविध भारती, मौजूद है रेडियो सुनने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो