पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धड़ौली गांव निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जींद के नरवाना रोड़ निवासी शमशेर, अमरजीत, रोहताश, प्रावइेट लोको कॉलोनी निवासी राजेंद्र, प्रवीन मलिक निवासी रोहतक, दिल्ली निवासी विनोद कुमार, खडगपुर निवासी राजू ने उससे 3 लाख रूपये रेलवे विभाग में नौकरी लगवाने के लिए 18 जनवरी 2014 को लिए थे। इन लोगों ने पैसे लेने के बाद उसे कोई नौकरी नहीं दिलवाई। आरोप है कि जब उसने पैसे मांगे तो उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।