11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10th pass govt jobs: एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

10th pass govt jobs

less than 1 minute read
Google source verification
10th pass govt jobs

10th pass govt jobs

OSSSC Recruitment 2018 : ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ चयन आयोग ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता और मापदंड जरूर पढ़ लेवें। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। 219 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


OSSSC Recruitment 2018 अधिसूचना और विज्ञप्ति के लिए यहाँ क्लिक करें


पात्रता
अभ्यर्थी मिडिल स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदकों को ओडिया की भाषा विषय के साथ मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। शारीरिक रूप से दक्ष होना चाहिए। कुल 100 में से 33 अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।

वेतनमान
5200 से 20200रूपए और ग्रेड पे 1800 देय होगा।

आयुसीमा
आवेदक की आयु एक अक्टूबर को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
SC/ST अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी आवेदकों को 100 रूपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

How to apply for OSSSC Recruitment 2018
इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की प्रति साथ में रखें और रंगीन पासपोर्ट साइज की स्कैन की हुई फोटो भी आवेदन में जोड़ें। आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा। यहाँ वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर का विकल्प होगा जिसमें आवेदक को रजिस्टर करके यूजर आईडी और पासवर्ड रखना होगा। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदक को संबंधित पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा, जहाँ यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आवेदन फॉर्म खुलेगा। आवेदन के साथ सभी अभ्यर्थियों को (SC/ST को छोड़कर) शुल्क का भुगतान करना होगा।