11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड मरीजों के लिए MBBS व PG के 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी नौकरी: अनिल विज

Covid Crisis: देश में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बड़ी घोषणा की है कि कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए अब MBBS व PG के 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी पर रखा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Apr 28, 2021

1200 medical students to be hired

1200 medical students to be hired

Covid Crisis: देश में तेज से फैल रही कोरोना महामारी अब राज्य सरकारों के लिए भी एक बड़ी चिंता बन चुकी है। जिससे हरियाणा राज्य भी अछूता नही है। इस राज्य में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। और हर दिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बड़ी घोषणा की है कि वे मेडिकल कॉलेजों के 1,200 एमबीबीएस और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस रोगियों की देखभाल के लिए ड्यूटी पर रखेंगे। विज ने कहा, 'हम COVID मरीजों के लिए लगभग 1200-1300 MBBS और PG छात्रों को ड्यूटी पर रख रहे हैं।

वहीं विज ने एक चर्चा के दौरान गुड़गांव और फरीदाबाद में अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर बात की और बताया- “कि दोनों जिले दिल्ली से सटे हुए हैं, वहां मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के साथ मरीजों की पूरी देखभाल किए जाने की भी व्यवस्था की जा रही है।"