17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में संविदा की अधीन होने वाली 127 पदों की कंडक्टर भर्ती के लिए आए 27,000 आवेदन

जानकारी के अनुसार कंडक्टर भर्ती के लिए 26 हजार 970 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि यह कोई सरकारी भर्ती नहीं बल्कि संविदा की अधीन की जाने वाली भर्ती है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 16, 2018

Conductor

यूपी में संविदा की अधीन होने वाली 127 पदों की कंडक्टर भर्ती के लिए आए 27,000 आवेदन

देश में बेरोजगारी का आलम किस तरह बढ़ रहा है कि इसकी ताजा बानगी उत्तर प्रदेश में देखने को मिली। यहां पर सिटी ट्रांसपोर्ट में बस कंडक्टरों की 127 पदों को भरने के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखरी डेट 14 जुलाई थी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लोगों का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार कंडक्टर भर्ती के लिए 26 हजार 970 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि यह कोई सरकारी भर्ती नहीं बल्कि संविदा की अधीन की जाने वाली भर्ती है।

इन पदों पर चयनित होने वाले कंडक्टरों को रोजाना जितने किलोमीटर बस चलेगी उसके एवज में सवा दो रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख खत्म होने के एक सप्ताह में मैरिट के आधार पर परिणाम डिक्लेयर किया जाएगा। सोमवार से आवेदन पत्रों की जांच शुरू होगी। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता इंटर पास के साथ अन्य शैक्षणिक योग्यताएं को भी देखा जाएगा। इंटर में आए प्राप्तांक के साथ अन्य शैक्षिक योग्यता के अंक को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा। इसके बाद ही अंतिम रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

भर्ती में सेलेक्ट होने वाले लोगों की सूची चारबाग स्थित बस अड्डे पर स्थित सिटी ट्रांसपोर्ट के कैंप कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। सूची चस्पा होने के एक सप्ताह के अंदर चयनित लोगों के प्रपत्रों की जांच की होगी। इसके बाद उम्मीदवारों से धरोहर धनराशि के रूप में दस हजार रुपए जमा कराकर संविदा पर परिचालक नियुक्त पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थी को सिटी ट्रांसपोर्ट की शर्तो से अवगत कराते हुए बसों में ड्यूटी लगाई जाएगी।

इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि राजधानी में जल्द इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने वाला है। इन बसों के संचालन के लिए ही परिचालक के खाली पदों का विज्ञापन निकाला गया था।