script7th pay commission : Har govt employees to get HRA | खुशखबर ! कर्मचारियों को 7वें वेतनायोग की तर्ज पर मिलेगा किराया भत्ता | Patrika News

खुशखबर ! कर्मचारियों को 7वें वेतनायोग की तर्ज पर मिलेगा किराया भत्ता

locationजयपुरPublished: Jul 21, 2019 12:50:25 pm

7th pay commission : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने राज्य के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के अनुरूप एक अगस्त से मकान किराया भत्ता (house rent allowance) देने और मृतक कर्मचारी के आश्रित के लिए अनुग्रह राशि योजना (ex-gratia policy) लागू करने का ऐलान किया।

7th pay commission

7th Pay Commission : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar ) ने राज्य के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के अनुरूप एक अगस्त से मकान किराया भत्ता (house rent allowance) देने और मृतक कर्मचारी के आश्रित के लिए अनुग्रह राशि योजना (ex-gratia policy) लागू करने का ऐलान किया। खट्टर ने राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ हुई वार्ता के उपरांत पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि लगभग छह घंटे की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद अनेक निर्णय लिए गए हैं और हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री ने यह सामूहिक बैठक की है। उन्होंने बताया कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप अगामी एक अगस्त से मकान किराया भत्ता दिया जाएगा जिससे राज्य के खजाने पर लगभग 1900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और इससे राज्य के लगभग साढ़े तीन लाख कर्मी लाभान्वित होंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.