scriptRPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें Online Apply | 9000 RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 Apply Onine | Patrika News

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें Online Apply

Published: May 11, 2018 01:31:06 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 Online Apply शुरू हो चुके हैं

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 Online Apply

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 के लिए Online Apply करने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। RPSC यानी राजस्थान लोग सेवा आयोग ने RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2018 के लिए आॅनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए आप आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए RPSC ने अधीसूचना 9 अप्रैल 2018 को ही जारी कर दी थी, लेकिन अब राजस्थान सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2018 के आॅनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं।


9000 RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2018 Education Qualification
इस भर्ती में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। RPSC 2nd Grade Teacher Online Application भरने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इस भर्ती में टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के अनुसार पदों और योग्यतओं का उल्लेख किया गया है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं—

नॉन टीएसपी के लिए जारी किया गया विज्ञापन इस प्रकार है—

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/74FB00F82B814907BB79EEF840FC456E.pdf

 


टीएसपी के लिए जारी किया गया गया विज्ञापन इस प्रकार है—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/124D854EA14D41B7AF2F5DC5C011FCB0.pdf

 


आयु सीमा—
इस भर्ती के लि आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधितम 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार 5 से 10 साल तक की छूट भी दी गई है।


आवेदन की अंतिम तिथि—
RPSC 2nd Grade Teacher Online Application Date इसी महीने की 10 तारीख से शुरू की गई है तथा इसके लिए अंतिम तिथि 16 जून 2018 रखी गई है।


RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date
इस भर्ती के लिए एग्जाम इसी साल अक्टूबर तक संभावित है—


वेतनमान—
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे—मैट्रिक्स एल—11 के अनुसार वेतन एवं भत्ते दिए जाएंगे।


RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus
RPSC की ओर से 2nd Grade Teacher Syllabus जारी कर दिया गया है जिसको आप आॅनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो