29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAI recruitment 2018 – एयरपाेर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

AAI recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने एयरपाेर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर, सार्इट इंजीनियर के 49 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 08, 2018

AAI recruitment 2018

AAI recruitment 2018 - एयरपाेर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर सहित कर्इ पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

aai recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने एयरपाेर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर, सार्इट इंजीनियर के 49 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विज्ञप्ति के अनुसार Airport Managers, Terminal Managers, Site Engineer के पदाें पर एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर AAI Retired officials की नियुक्ति की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 49

एयरपाेर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर, सार्इट इंजीनियर

विभागवार रिक्तियाें का विवरणः
एयरपाेर्ट आॅपरेशन्स ( Airport Operations ) - 06 पद
इंजीनियरिंग सिविल ( Engineering Civil ) - 12 पद
इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल ( Engineering Electrical ) - 10 पद
सीएनसी पर्सनल ( CNC Personnel ) - 21 पद


वेतनमान: नियमानुसार।

AAI Manager, Junior Executive के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
Airport Operations:
- AAI/IAF से सेवानिवृत। एयरपोर्ट मैनेजर, टर्मिनल मैनेजर के पद पर 10 साल का कार्यकारी अनुभव।

Engineering Civil:

- AAI/ राज्य सरकार/ केंद्र सरकार के विभाग से Engineer ( Civil ) के पद से सेवानिवृत।

Engineering Electrical:

- AAI/ राज्य सरकार/ केंद्र सरकार के विभाग से Engineer ( Electrical ) के पद से सेवानिवृत।10 साल का कार्यकारी अनुभव।

CNC Personnel:

- AAI/ राज्य सरकार/ केंद्र सरकार के विभाग से सेवानिवृत।10 साल का कार्यकारी अनुभव।

आयु सीमा:
मैनजर - 63 साल अधिकतम


Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में Manager, Junior Executive के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पतें पर भेजेंः
जनरल मैनेजर (HR)-ER, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, न्यू आॅपरेशनल बिल्डिंग, RHQ (ER), कलकत्ता। Email- harbirsingh@aai.aero

Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथिः 20 जुलार्इ 2018

AAI Airport Managers , Terminal Managers, recruitment 2018ः

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) में एयरपाेर्ट मैनेजर व अन्य के 49 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य‍ स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।