
AIIMS 2025 Registration: एम्स में नौकरी करने का मौक तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक अप्लाई कर दें। समय बीत जाने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
एम्स की इस भर्ती के माध्यम से कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, आपातकालीन चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी समेत विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी।
एम्स की इस भर्ती के तहत जेआर पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास MBBS/BDS (इंटर्नशिप सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रहे केवल ऐसे कैंडिडेट्स के आवेदन पर विचार किया जाएगा जिन्होंने पिछले तीन वर्षों के भीतर MBBS/BDS (इंटर्नशिप सहित) पूरा कर लिया है। चयनित होने पर शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी के साथ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वहीं एम्स की इस भर्ती के लिए AIIMS Delhi से MBBS करने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। बचे हुए पदों पर अन्य जगहों से आने वाले कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
08 Jan 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
