
AIIMS Bharti 2024: सरकारी नौकरी की हर युवा को तलाश रहती है। ऐसे में ये खबर आपके काम की है। ऐसे युवा जो काफी समय से एम्स में नौकरी करने का सपना देख रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, एम्स रायपुर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका पता है aiimsraipur.edu.in
एम्स के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 अगस्त से पहले अप्लाई कर दें। इस भर्ती के माध्यम से 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से पद बांटे गए। पूरी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु में एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।
एम्स की इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही चयनित होने से पहले उम्मीदवार के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण होना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए 1000 रुपये के आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं इन पदों पर अगर भर्ती होती है तो सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मंथली सैलरी 67700 रुपये मिलेगा। सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
एम्स की इस भर्ती में चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे। इन डॉक्यूमेंट्स में डिग्री, प्रमाण, मार्कशीट, आयु प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल है। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा।
Published on:
15 Aug 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
