
Career Tips: बहुत से लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोल जाते हैं। अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो सावधान हो जाएं। प्राइवेट नौकरी (Private Jobs) करने वालों को अपने दफ्तर में ‘कैसे बोलना है’ और ‘क्या बोलना है’, इस बात का काफी ध्यान रखना होता है। विशेषतौर पर पुरुषों को महिला सहकर्मियों के साथ सोच कर बात करनी चाहिए। ऑफिस में काम कर रही लड़की को बिना इजाजत के टच करना, उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश करना जैसी हरकतें के कारण आप अपनी वर्तमान कंपनी से निकाले जा सकते हैं।
एक वर्कप्लेस पर साथ काम करते हुए दोस्ती हो जाना या आपस में नजदीकी बढ़ जाना आम सी बात है। लेकिन इन नजदीकियों के बीच अपनी लिमिट्स का पता होना बहुत जरूरी है। आपकी एक छोटी सी गलती पूरा करियर बर्बाद कर सकती है। ऐसे में आइए, जानते हैं ऐसी कौन कौन सी चीजें (Career Tips) हैं, जो महिला हो या पुरुष किसी भी सहकर्मी से शेयर करने से बचना चाहिए।
कई लोग मन के अच्छे होते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि कितना बोलना ठीक है। बातों बात में वे अपनी सारी पर्सनल समस्याएं या फाइनेंशियल दिक्कतें लोगों से शेयर कर देते हैं। करियर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों का फायदा उठा सकता है। ऑफिस के साथियों से घर का पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आने-जाने का रास्ता जैसी डिटेल्स और इसके अलावा, बॉयफ्रेंड/ पति से प्यार या तकरार जैसी बातें भी शेयर नहीं करनी चाहिए।
दफ्तर में सभी लोग आपकी सैलरी जानना चाहते हैं। लेकिन भूलकर भी किसी से ये सब बातें नहीं शेयर करनी चाहिए। किस कर्मचारी को कितनी सैलरी मिलेगी, कितना इंक्रीमेंट मिलेगा, यह सब कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है। अपनी सैलरी, इनवेस्टमेंट और इंक्रीमेंट जैसी डिटेल्स की जानकारी किसी साथी को न दें। ऑफिस में इस तरह की चर्चा करना महंगा साबित हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि सामने वाली की सैलरी आपसे कम हो और वो जलन में आपके लिए कोई मुसीबत खड़ा कर दे।
छोटी हो या बड़ी, प्राइवेट (Private Jobs) हो या सरकारी, हर दफ्तर में ऑफिस पॉलिटिक्स होती है। यदि आप कहीं काम करते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए आप ज्यादा से ज्यादा इसे बचें। अगर आप इस तरह की चीजों में पड़ते हैं तो काम पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। ऑफिस पॉलिटिक्स के कारण सिर्फ काम ही नहीं बल्कि आपकी नौकरी भी प्रभावित हो सकती है। शुरुआती करियर के साथ ही कई सालों के अनुभव वाले लोगों के लिए ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहना सही रहता है। बेकार की बातें और फिजूल चर्चा से बचना हमेशा अच्छा विकल्प होता है। किसी के बारे में न तो निगेटिव बातें करें और न ही ऐसी बातों में उलझें।
Published on:
25 Aug 2024 05:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
