
अंडमान एवं निकोबार के परिवहन विभाग ने बस कंडक्टर के 58 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2018 तक आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड की कॉपी के साथ संस्थान को डाक से भेजना है। हिन्दी की जानकारी रखने वालों को वरीयता दी जाएगी।
अंडमान एवं निकोबार, परिवहन विभाग में रिक्त पदों का विवरणः
बस कंडक्टर, पदः 32 (अनारक्षित)
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष पास होना चाहिए।
नामचीन कंपनी में बस कंडक्टर के रूप में दो साल का अनुभव रखने वालों को वरीयता मिलेगी।
हिन्दी में काम करने की जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को तरजीह मिलेगी।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 साल।
वेतनमानः 19,900-63,200 रुपये।
आवेदन प्रक्रियाः
- विज्ञापन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन करना है।
- आवेदन से पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.and.nic.in/ पर विज्ञापन के निर्देश जरूर देखें।
- आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज और तीन रंगीन फोटो भी भेजना है।
- उम्र,शैक्षणिक योग्यता,अनुभव प्रमाण पत्र, आधार की कॉपी और रोजगार एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन नंबर भी भेजना है।
- सभी दस्तावेज पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर होना चाहिए।
- सभी फोटो के पीछे उम्मीदवार अपना नाम जरूर लिखें।
चयन प्रक्रियाः
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के लिए 70 अंक और अनुभव के लिए 30 अंक हैं।
- अनुभव के लिए सरकारी कंपनी में बस कंडक्टर के रूप में हर 12 माह के अनुभव पर पांच अंक मिलेंगे।
- लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स,जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और जनरल एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न होंगे।
- लिखित परीक्षा में आठवीं क्लास के स्तर के मैथमेटिक्स और जनरल इंग्लिश के प्रश्न होंगे।
- जनरल नॉलेज में अंडमान एवं निकोबार से जुड़े प्रश्न, भूगोल और करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न होंगे।
आवेदन भेजने का पता:
असिस्टे्ंट डायरेक्टर,(एडमिन)
डायरेक्टोरेट ऑफ ट्रांसपोर्ट, पोर्ट ब्लेयर
फोन/ईमेल/वेबसाइट:
dirtpt@and.nic.in
http://www.and.nic.in/
अंतिम तिथिः 10 फरवरी
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटःhttp://www.and.nic.in/
Andaman nicobar administration recruitment notification 2018:
अंडमान एवं निकोबार के परिवहन विभाग ने बस कंडक्टर के 58 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Jan 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
