16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anganwadi Recruitment 2017 : आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका के पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 5 जनवरी

Anganwadi Recruitment 2017 : बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 118 रिक्त पदों

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 24, 2017

anganwadi recruitment 2017

anganwadi recruitment 2017

Anganwadi Recruitment 2017 : बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 जनवरी 2018 तक डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। यह रिक्तियां राज्य के कैमूर जिला के लिए हैं। आवेदन संबंधित प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में जमा करना है। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

बिहार समाज कल्याण विभाग में रिक्त पदों का विवरणः
सेविका पदः 53
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः मैट्रिक पास। मैट्रिक के समकक्ष योग्यताओं को उसी स्थिति में मान्यता दी जाएगी जब मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गई हो।

सहायिका पदः 65
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः आठवीं पास

निवासी होने की योग्यताः
आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के अभ्यर्थी को मैपिंग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा। अथवा आवेदिका के पति/ससुर का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में अंकित होना अनिवार्य होगा। Anganwadi Recruitment 2017
आवेदन पत्रों की प्राप्तिः आवेदिका अपना आवेदन 5 जनवरी 2018 तक संबंधित प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकेंगी। आवेदन पत्र,bihar samaj kalyan vibhag ,बिहार पटना द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही मान्य होगा।
आवेदन पत्र हाथो हाथ या डाक से ही स्वीकार किए जाएंगे।

चयन सबंधी शर्तें
चयन संबंधी विशेष जानकारी,मार्गदर्शिका/अर्हता एवं रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय कैमूर के सूचना पट्ट एवं कैमूर जिला की वेबसाइट http://kaimur.bih.nic.in/पर भी देखा जा सकता है।

चयन प्रक्रियाः चयन के लिए संबंधित वार्ड के केन्द्र के तहत सार्वजनिक स्थल पर आम सभा का आयोजन होगा।
आम सभा में ही संबंधित पर्यवेक्षिका द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर सबसे अधिक अंक वाले उम्मीदवार को चयन पत्र चयन स्थल पर ही दे दिया जाएगा।

वरीयताः सहायिका के चयन में विधवा अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। बाहुल्य वर्ग से विधाव अभ्यर्थी के नहीं रहने पर क्रमानुसार अनुसूचित जाति-जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के विधावा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इनमें से किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के नहीं रहने की स्थिति में मेधा अंक के आधार पर सर्वोच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी को चयन किया जाएगा। आवेदिका के अधिक योग्यता के लिए कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

अयोग्यताः सरकारी/गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति जिनकी मासिक आय 12,000 रुपये या उससे ज्यादा है या जन प्रतिनिधि/संबंधित प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की पत्नी/बहू सेविका/सहायिका पद पर चयन के लिए अयोग्य होंगी।

नोटःआवेदन की शर्तों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://kaimur.bih.nic.in/ पर संबंधित सूचना देखें।
चयन तिथिः चयन के लिए आम सभा के आयोजन तिथि की जानकारी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आम सभा का आयोजन संबंधित केन्द्र के वार्ड के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। anganwadi vacancy in bihar
नोटःमाननीय उच्च न्यायालय एवं सक्षम प्राधिकार के द्वारा पारित किसी भी आदेश का पालन बाध्यकारी होगा एवं किसी भी समय इस विज्ञापन को रद्द करने/संशोधित करने का अधिकार जिलाधिकारी मुंगेर को सुरक्षित रहेगा।

आवेदन की अंतिम तिथिः 5 जनवरी 2018
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः http://kaimur.bih.nic.in/

Bihar samaj kalyan vibhag ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।