15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट आॅफिस में निकली बड़ी भर्ती, नौकरी चाहने वाले 18 मई तक करें आवेदन

पोस्ट आॅफिस में निकली इस भर्ती में 94 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 06, 2018

ap post office recruitment 2018

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। अभी कई सरकारी विभागों में कई सारे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें से एक भारतीय डाक विभाग भी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं। इनमें आंध्रप्रदेश सर्किल के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में 94 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।


94 पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 94 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें सकिल और एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिस में सर्किल आॅफिस—रीजनल आॅफिस, पीएसडी गुंटकल, पीएसडी विजयवाड़ा, पीएसडी राजहमुंद्री पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा पोस्ट डिविजन के सबआॅडिनेट आॅफिसेज के लिए अंकापली डीन में आवेदन मांगे गए हैं। इसमें आरएसएम डिविजन में भी सबआॅर्डिनेट आॅफिस के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें आरएसएम वी डिविजन, आरएसएम वाय डिविजन और आरएसएम टीपी डिविजन शामिल हैं।

इन गर्मियों की छुट्टियों में करें कमाई, पोस्ट ऑफिस दे पैसे कमाने का मौका, जल्द करें अप्लाई


ap post office recruitment 2018 पे—स्केल
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 2 साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा। प्रोबेशन पीरियड में 7वें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के अनुसार लेवल—1 के तहत 18000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अथवा आईटीआई मांगी गई है।

परीक्षा केंद्र
इस भर्ती की परीक्षा के लिए केंद्र विजयवाड़ा, कूर्नूल और विशाखापट्टनम में बनाए जा रहे हैं।

एग्जाम की तारीख
इस भर्ती के लिए एग्जाम की तारीख आप नीचे दिए गए यहां पर क्लिक करके जान सकते हैं—
http://www.appost.in/

इस भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करे देख सकते है—

http://180.179.13.165/indpostapmts18live/Document/AdvtPDF/12-04-2018.pdf

इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करें—
http://180.179.13.165/indpostapmts18live/frmJobDetails.aspx