
गर्मी की छुट्टियों में पैसा कमाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। पोस्ट ऑफिस इन गर्मियों की छुट्टियों में आपको पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है। ऐसे में आप जल्दी अप्लाई करके यह सुनहरा नौका हासिल कर सकते हैं। पोस्ट आॅफिस की ओर से काम करने वालों को 10 हजार रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
ये होनी चाहिए क्वालीफिकेशन
यदि आप 12वीं, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पास हैं तो इस गर्मियों की छुट्टियों में पैसे कमाना और भी अच्छा है। आप भारतीय डाक विभाग के साथ इंटर्नशिप करके यह मौका हासिल कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको अनुभव के साथ ही पोस्ट आॅफिस की ओर से स्टाइपेंड के तौर पर सैलरी मिलेगी। इन पैसों का उपयोग आप अपनी पढ़ाई समेत जरूरत का सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं।
इन क्षेत्रों से जुड़ सकते हैं
पोस्ट आॅफिस में आपके पास इंश्योरेंस / ऐक्चवेरी, डाक टिकट संग्रह, फंड मैनेजमेंट / फाइनेंस, रिटेल मैनेजमेंट, ईकॉमर्स, कूरियर, एक्प्रेस एंड पार्सल (सीईपी), पार्सल (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन), असेट मैनेजमेंट, मार्केटिंग (पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग) , बैंकिंग एंड फाइनेंशियल इंक्ल्यूजन, एचआर मैनेजमेंट, नेटवर्क एंड टैक्नोलॉजी एंड सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी, लीगल एंड लेज्सिलेटिव मैकेनिज्म जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने का मौका है।
15 मई तक करें आवेदन
यदि आप पोस्ट आॅफिस के साथ इंटर्नशिप लेने इच्छुक हैं तो आपको 15 मई तक इसके लिए अप्लाई करना है। इंटर्नशिप के लिए 1 महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि यह इंटर्नशिप पूरा होने करने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा आपको 10 हजार रुपए भी सैलरी के तौर पर मिलेंगे।
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप इंटर्नशिप के लिए तैयार हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
इस लिंक पर जाकर आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है। इस फार्म को पूरी तरह से भरकरचीफ जनरल मैनेजर, बीडी एंड एम डायरेक्टरेट, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली में खुद या स्पीड पोस्ट के जरिए भेजें। इसके बाद आपको इंटर्नशिप के लिए बुलाया जाएगा।
Published on:
06 May 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
