28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

APDCL ने असिस्टेंट मेनेजर एवं जूनियर मैनेजर के 274 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन

APDCL ने असिस्टेंट मेनेजर एवं जूनियर मैनेजर के 274 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 28, 2017

apdcl

APDCL ने असिस्टेंट मेनेजर एवं जूनियर मैनेजर के 274 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


असम स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (एएसईबी) भारत में असम राज्य के एक बिजली नियमन बोर्ड है। असम के राज्य में असम की बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड, असम विद्युत ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के साथ असम की राज्य में बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण का प्रबंधन एक सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम है।


पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 274
असिस्टेंट मेनेजर- 148 पद
जूनियर मेनेजर- 126 पद


एपीडीसीएल भर्ती की शैक्षिक योग्यता –

असिस्‍टेंट मैनेजर के लिए – इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / सिविल / इंस्ट्रुमेंटेशन / कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री या मानव संसाधन प्रबंधन / कार्मिक प्रबंधन में पूर्णकालिक एमबीए या समतुल्य।उम्मीदवार के पास AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी आवश्यक है।

वेतन – 22,552 रुपये प्रति माह।

जूनियर मैनेजर के लिए – किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / सिविल / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

वेतन – 16,056 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – सामान्य / ओबीसी / एमओबीसी / पीएच से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपये और 250 रुपये एससी / एसटी उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और वाइवा-वॉइस परीक्षा में उनका प्रदर्शन। लिखित परीक्षा में 100 अंक के दो पेपर (पेपर – वन और पेपर –टू) होंगे। प्रश्न कई विकल्पों के साथ उद्देश्य प्रकार का होगा प्रत्येक प्रश्न के खिलाफ गलत उत्तर के लिए 0.5 (आधा) अंकों का नकारात्मक अंकन होगा।

अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: असिस्टेंट मैनेजर
SC/ST/PWD : 21 से 43 वर्ष
APDCL/AEGCL/APGCL एम्प्लोयी - 21 से 45 वर्ष
अन्य : 21 से 38 वर्ष
जूनियर मेनेजर SC/ST/PWD : 18 से 43 वर्ष
APDCL/AEGCL/APGCL एम्प्लोयी - 18 से 45 वर्ष
अन्य : 18 से 38 वर्ष


महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2017

आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2017 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

APDCL recruitment Notification 2017:

APDCL ने असिस्टेंट मेनेजर एवं जूनियर मैनेजर के 274 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।