28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TCIL engineer, टीसीआर्इएल में इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 100 पदों की भर्ती, करें आवेदन

टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( TCIL ) ने इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 100 रिक्त पदों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 28, 2017

tcil engineer

टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( TCIL ) ने इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 100 रिक्त पदों पर अावेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए 12 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( TCIL ) में रिक्त पदों का विवरणः

इंजीनियर, पद : 50
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री हो।
- इसके साथ ही संबंधित कार्य में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु (1 सितंबर 2017 को) : 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 20,000 रुपये।


जूनियर इंजीनियर, पद : 50
योग्यताः
- एमसीए डिग्री हो। या इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
- इसके साथ ही संबंधित कार्य में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु (1 सितंबर 2017 को) : 40 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,000 रुपये।


आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

यहां देखें नोटिफिकेशनः
- वेबसाइट www.tcil-india.com पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘करियर’ लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘करियर’ वेबपेज खुल जाएगा यहां ‘Subject’ के तहत देखें।
- इसमें ‘Requirement... for the posts of Engineer and Junior Engineer on contract basis’ लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
- अब ‘करियर’ वेबपेज पर जाएं। यहां ‘Application Format’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- इसके बाद आवेदन को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें।
- अब इन सभी को एक लिफाफे में डालकर डाक से निर्धारित पते पर भेज दें।
- जिस लिफाफे में आवेदन रखकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम जरूर लिखें।


आवेदन भेजने का पताः
द एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (आईटी एंड एचआर), टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, टीसीआईएल भवन, ग्रेटर कैलाश-I, नई दिल्ली- 110048


डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 12 अक्टूबर 2017

अधिक जानकारी के फोन नम्बरः
फोन : 91-11-26202020
ई-मेल : tcil@tcil-india.com

TCIL Recruitment 2017:

टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( TCIL ) ने इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 100 रिक्त पदों पर अधिसूचना यहां क्लिक करें।