scriptBihar STET के लिए आवेदन शुरू | Applications started for Bihar STET | Patrika News

Bihar STET के लिए आवेदन शुरू

locationजयपुरPublished: Dec 20, 2019 06:19:07 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक विविध की ओर से राज्य के सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को एसटीईटी के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई है। बिहार में स्टेट टीईटी परीक्षा (Bihar STET) के लिए आज से आवेदन किया जाना शुरू हो चुका है। परीक्षा 28 जनवरी को सभी जिलों में होगी।

Bihar STET के लिए आवेदन शुरू

Bihar STET

बिहार में स्टेट टीईटी परीक्षा (Bihar STET) के लिए आज से आवेदन किया जाना शुरू हो चुका है। परीक्षा 28 जनवरी को सभी जिलों में होगी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में 28 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक विविध की ओर से राज्य के सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को एसटीईटी के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई है।

20 से 24 दिसंबर तक करें आवेदन

20 से 24 दिसंबर तक करें आवेदन परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र के अनुसार के अनुसार एसटीईटी 2019 के आयोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के साथ आवेदन प्राप्त कर परीक्षा होना है। फिर से आवेदन के लिए 20 से 24 दिसंबर तक की तिथि तय की गई है। 28 जनवरी को पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। पहली पारी में एसटीईटी पेपर 1 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पारी में पेपर 2 की परीक्षा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो