scriptग्रेजुएट्स के लिए निकली Govt Jobs, फटाफट ऐसे करें अप्लाई | Apply for MPPGCL govt jobs know last details | Patrika News
जॉब्स

ग्रेजुएट्स के लिए निकली Govt Jobs, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

ग्रेजुएट अप्रेंटिस तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए Govt Jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स

Feb 06, 2021 / 05:30 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल 29 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदक 15 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई
इच्छुक व योग्य आवेदक वेबसाइट http://mppgcl.mp.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज अंतिम तिथि से पहले इस पते पर भेजने होंगे – अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण), संजय गांधी ताप विद्युत गृह म.प्र. पा. ज. कं. लि. बिरसिंहपुर, पिन – 484551
क्या है योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदकों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी जरूरी है। वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षण से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
कहां कितनी रिक्तियां
इन रिक्तियों के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा में 15 पदों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा में 9 पदों, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा में 4 पदों और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन शाखा में एक पद पर भर्ती की जाएगी।

Home / Education News / Jobs / ग्रेजुएट्स के लिए निकली Govt Jobs, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो