Shiite village, bomb blast, Keeping bomb, bomber killed, trying to plant bomb, explosive device, Bahrain, world news
पोकरण जा रहा था सेना का ट्रक। पलट गया अचान। सेंदड़ा थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लालपुरा के निकट भारतीय सेना का ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।
पुलिस के अनुसार सुबह 8.10 बजे ब्यावर-सेंदड़ा के बीच पलटा सेना का ट्रक ब्यावर से सेंदड़ा की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने से उसमें भरे बारूद के रोल राजमार्ग पर बिखर गए। गनीमत रही कि सभी रोल सुरक्षित रहे। हादसे में सेना का एक जेसीओ व जवान चोटिल हो गया। इनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया। यह सेना का ट्रक पोकरण युद्धाभ्यास के लिए जा रहा था।
एकतरफा चला यातायात
बारूद के रोल से भरा सेना का ट्रक पलटने व सेना के ही अन्य ट्रक में यह रोल वापस लदान करने के दौरान फोरलेन राजमार्ग पर यातायात एकतरफा चला। वहीं मौके पर इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।