
Assam Rifles Rally Bharti 2024: असम राइफल्स ने 2024 के लिए राइफलमैन और राइफल वुमन (जीडी) के 38 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। खास बात ये है कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। विभिन्न खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख और अन्य जरूरी डिटेल्स जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
असम राइफल्स की ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2024 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राइफलमैन और राइफल वुमन (जीडी) के 38 पदों को भरा जाएगा। इसमें विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, जेवलिन थ्रो, शूटिंग, लॉन्ग जंप आदि में खेल चुके उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस भर्ती (Job Vacancy) के लिए अप्लाई करने वालों के पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उनके पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय/अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, विंटर गेम्स, पैरा गेम्स में भाग लेने का अनुभव होना चाहिए। अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी गई है।
Updated on:
27 Oct 2024 02:40 pm
Published on:
29 Sept 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
