19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balmer lawrie recruitment 2021: असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Balmer lawrie recruitment 2021: बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने हेड, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सहित कई अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Balmer lawrie recruitment 2021

Balmer lawrie recruitment 2021

Balmer lawrie recruitment 2021: बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने हेड, असिस्टेंट मैनेजर, सहित 09 अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों को प्राप्त करने के लिए बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2021 है।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 मई 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2021 है।

रिक्ति विवरण:













































पद का नामपदों की संख्या
चीफ मैनेजर [IT]01 पद
हेड [ऑपरेशन]01 पद
हेड [मार्केटिंग]01 पद
डिप्टी मैनेजर [IT]01 पद
असिस्टेंट मैनेजर [IT]01 पद
असिस्टेंट मैनेजर [मार्केटिंग]01 पद
असिस्टेंट मैनेजर[मैन्युफैक्चरिंग]01 पद
असिस्टेंट मैनेजर [HR]02 पद
कुल-9 पद

हेड, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं चीफ मैनेजर के लिए पात्रता मानदंड:









चीफ मैनेजर [IT]कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन/मेकेनिकल में स्पेशलाइजेशन के साथ फुल टाइम रेगुलर बीई/बीटेक या एमसीए के साथ न्यूनतम 13 वर्षों का अनुभव।

कैसे आवेदन करें:-

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बामर लॉरी & कंपनी लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2021 है।