scriptBank of Baroda ने निकाली बंपर भर्ती, मिलेंगे 50 हजार रुपए प्रतिमाह | Bank of Baroda issues notification for 913 posts, apply soon | Patrika News

Bank of Baroda ने निकाली बंपर भर्ती, मिलेंगे 50 हजार रुपए प्रतिमाह

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2018 03:28:58 pm

Bank of Baroda (BOB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Specialist Officer के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Bank of Baroda SO Recruitment 2018

Bank of Baroda

Bank of Baroda (BOB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Specialist Officer के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बैंक ने Scale I, Scale II और Scale III में 900 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

website : ibpsonline.ibps.in

Bank of Baroda recruitment 2018 : जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की शुरुआती तिथि : 5 दिसंबर, 2018

-ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 26 दिसंबर, 2018

Bank of Baroda Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
-Specialist Officers : 913 पद

Bank of Baroda Recruitment 2018 : पात्रता मानदंड
-Legal Officer MMG/S-III (20 पद) : उम्मीदवार के पास लॉ में स्नातक डिग्री होने के साथ साथ न्यूनतम 5 साल विधि विभाग में न्याय अधिकारी के रूप में काम किया हो।

-Legal Officer MMG/S-II (40 पद) : उम्मीदवार के पास लॉ में स्नातक डिग्री होने के साथ साथ न्यूनतम 3 साल विधि विभाग में न्याय अधिकारी के रूप में काम किया हो।

-Wealth Management Services – Sales MMG/S-II (150 पद) : उम्मीदवार ने Marketing / Sales / Retail विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय (एमबीए या समकक्ष) स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा हासिल किया हो, (जिस संस्थान से उम्मीदवार ने यह डिग्री या डिप्लोमा हासिल किया हो, उसे सरकार या AICTE से मान्यता मिली हो) या मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री हासिल की हो। साथ ही किसी भी निजी/सरकारी बैंक में नौकरी करने से पहले एक वर्षीय Diploma/ Certification in Banking / Finance कर रखा हो। इसके अलावा Sales / Distribution of Wealth / Mutual Fund / Insurance Products in Banks, Mutual Funds, NBFC’s आदि में 4 वर्षीय अनुभव हो।

-Wealth Management Services – Sales JMG/S-I (1 पद) : उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक हो और साथ ही Sales / Distribution of Wealth / Mutual Fund / Insurance Products in Banks, Mutual Funds, NBFC’s में दो साल का अनुभव हो।

-Wealth Management Services – Operations MMG/S-II (700 पद) : उम्मीदवार ने Marketing / Sales / Retail / Finance में विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय (एमबीए या समकक्ष) स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर रखा हो। Wealth Management Solutions 5 साल का अनुभव हो।

-Wealth Management Services – Operations JMG/S-I (2 पद) : उम्मीदवार ने Marketing / Sales / Retail/Finance में विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय (एमबीए या समकक्ष) स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर रखा हो। साथ ही Wealth Management Solutions for processing Wealth Products / Mutual Fund / Insurance Applications आदि में तीन साल का अनुभव हो।

Bank of Baroda Recruitment 2018 : उम्र सीमा
-Legal Officer MMG/S-III : 28 से 35 साल

-Legal Officer MMG/S-II : 25 से 32 साल

-Wealth Management Services – Sales MMG/S-II : 25 से 35 साल

-Wealth Management Services – Sales JMG/S-I : 21 से 30 साल

-Wealth Management Services – Operations MMG/S-II : 21 से 35 साल

-Wealth Management Services – Operations JMG/S-I : 21 से 30 साल

Bank of Baroda SO Recruitment 2018 : चयन प्रक्रिया
पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को Psychometric Test/GD/ Pi प्रक्रिया से गुजरना होगा। अन्य सभी विषयों के लिए, आवेदकों को सूचिबद्ध किया जाएगा जिसके बाद उन्हें GD/interview के लिए बुलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो