
jobs
BEL Recruitment 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने गाजियाबाद इकाई में रिक्त पदों को भरने के अधिसूचना जारी की है। BEL ने 135 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) स्थित अपने कॉम्पलेक्स में विभिन्न पदों की कुल 135 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीईएल द्वारा 16 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर, ट्रेनी ऑफिसर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता पात्रता
ट्रेनी इंजीनियर - किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनिरिंग डिग्री। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 30 नवंबर 2020 को 25 वर्ष।
ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस)- किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइनेंस में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए डिग्री। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 30 नवंबर 2020 को 25 वर्ष।
प्रोजेक्ट इंजीनियर – किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनिरिंग डिग्री। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 2 वर्षों का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 30 नवंबर 2020 को 28 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स, सम्बन्धित कार्य का अनुभव और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पूरी चयन प्रक्रिया के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इनमें से क्वालीफाईंग एग्जाम के लिए 75 अंक, कार्य अनुभव के लिए 10 अंक और वीडियो इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित हैं।
Published on:
17 Dec 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
