18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं के बाद अगर जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये हैं 5 शानदार Job ऑप्शन

बोर्ड एग्जाम देने के बाद 12th के स्‍टूडेंट्स अपने फ्यूचर के हिसाब से अच्छे कोर्स का चयन करते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 27, 2018

Best Job Options for Students after 12th pass

आज के समय में 12th के स्‍टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देने के बाद फ्यूचर के हिसाब से कोर्स हैं जिनका चयन करते हुए अपना अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। हालांकि कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो जल्‍दी से कोई अच्छा कोर्स कर फटाफट जॉब करना चाहते हैं। हम आपको बता रहे हैं एेसे ही 5 कोसेर्ज के बारे में जो बहुत ही कम खर्च वाले होने के बादवजूद उनको करके फटाफट जॉब मिलने की संभावना रहती है।

-यदि आप क्रिएटिव हैं और रुझान डिजाइनिंग, पेंटिंग की ओर है तो इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर सकते हैं। यह डिप्‍लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में जल्‍द ही कमाइर् करने का मौका देने वाला है। यह कोसर् करने के बाद आप 20,000 रुपए हर माह तक कमा सकते हैं।

अब आसानी से मिलेगी मनचाही नौकरी! गूगल जॉब सर्च में आया नया फीचर

- एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया कोर्सेज करने के बाद आप क्रिएटिव और इंट्रेस्‍टेड हैं तो किसी प्रोफेशनल इंस्‍टीट्यूट से डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह कोसर् भी करने के बाद आप 20,000 रुपए हर माह तक कर सकते हैं।

- यदि आप साइंस फील्‍ड से हैं और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या एप बनाने में आपको इंटरेस्ट है तो डिप्लोमा करके जल्दी से जॉब हासिल कर सकते हैं। इस पेशे में भी आप 20,000 रुपए हर माह तक कमा सकते हैं।

- फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो ६ से ८ महीने का कोर्स करने के बाद आप ट्रेनर इंस्‍ट्रक्‍टर बना सकते हैं। इस जाॅब में आप 15 से 20 हजार रुपए हर माह तक कमा सकते हैं।

- योगा भी कॅरियर का एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह कोर्स करने के लिए आपको प्रैक्‍टिस करना भी बहुत जरूरी है। योगा का कोसर् आप 12वीं के बाद सकते हैं। इस जाॅब में आप 15 से 20 हजार हर माह कमा सकते हैं।